ग्राम रूपवास में १०२ वर्ष के सिरदारी मुक़्क़दम को अक्षत द्वारा अयोध्या राममंदिर दर्शन के लिए पहला निमन्त्रण

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
दादरी। ग्राम रूपवास एवं दादरी की गुर्जर कालोनी में अक्षत वितरण टोली का हुआ आगमन, सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद आर्य ने बताया कि रूपवास गांव एवं दादरी की गुर्जर कालोनी में रविवार को श्रीराम के अक्षत कलश यात्रा का आगमन हुआ। ग्राम रूपवास में १०२ वर्ष के सिरदारी मुक़्क़दम को अक्षत द्वारा पहला निमन्त्रण अयोध्या के लिए दिया गया। कार्यक्रम के दौरान कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में गांव और कालोनी की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। महिलाओं ने एकजुट होकर भक्ति गीत गाए। रूपवास गांव में अक्षत कलश यात्रा में सोसायटी की महिलाओं, पुरूषों संग बच्चों ने भी हिस्सा लिया। महिलाओं ने अपने सिर पर कलश उठाकर भगवान श्रीराम के भक्ति गीत गाए और प्रमोद आर्य ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में राममंदिर में आराध्य श्री राम जी की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा होनी उसी कार्यक्रम को लेकर गुर्जर कालोनी में एक दिन पूर्व दिनांक जनवरी 21/2024 को कालोनी के मन्दिर पर सामुहिक भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। ईस दौरान गांव व कालोनी का माहौल राममय नजर आया। सभी लोगों ने उत्साह के साथ जय श्रीराम के नारे लगाए। अक्षत वितरण कार्यक्रम में ओमवीर आर्य एडवोकेट, देवेश जी, दीपक नागर, सिरदारी मुक़्क़दम, जीतू भाई , बिजेंद्र कौशिक, लोकेश बंसल, बलराज, ब्रजेश, नवीन, राहुल, मोहित, संदीप, कपिल, अशोक, राजेश, रमेश, रूपेश, हरगोविंद, मनोज, सुबेराम मावी, अश्वनी, सुरेंद्र मावी, विरेंदर मावी , सन्नी मुक़्क़दम, चौ दक्ष मुक़्क़दम, कार्तिक मुक़्क़दम, प्रियांशु मुक़्क़दम, राघव मुक़्क़दम, आदित्या मुक़्क़दम, देव मुक़्क़दम, आरव मुक़्क़दम, लड्डू, मुक़्क़दम, आयु प्रधान, अंशु प्रधान और जय भाटी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments