पूर्व केन्द्रीय मंत्री डाक्टर महेश शर्मा ने ‘‘ग्रेनो वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर परियोजना’’ के संबंध में शहरी विकास मंत्री से की शिष्टाचार भेंट

कर्मवीर आर्य संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
दिल्ली/नोएडा। पूर्व केन्द्रीय मंत्री डाक्टर महेश शर्मा ने अपने संसदीय क्षेत्र गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) क्षेत्र में ‘‘ग्रेनो वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर परियोजना’’ के लंबित विषय के संबंध में हरदीप सिंह पुरी, आवासन एवं शहरी विकास मंत्री से शिष्टाचार भेंट कर विस्तृत चर्चा कर पत्र प्रेषित किया।
गौतमबुद्ध नगर क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगभग तीन लाख से ज्यादा लोग अपने फ्लैटों एवं कॉलोनियों में निवास कर रहे हैं, जिसमें अधिकांशतः मध्यम वर्ग एवं नौकरी पेशे से जुड़े हुए हैं जिन्हें अपनी आजिविका के लिए नोएडा दिल्ली एवं गुरुग्राम प्रतिदिन आना-जाना पड़ता है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अभी कोई भी पब्लिक परिवहन की व्यवस्था नहीं है। उन्होनें अनुरोध किया कि जल्द से जल्द ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो के कार्य को शुरू किया जाए। माननीय मंत्री ने उक्त विषय को गंभीरता से लेते हुए जयदीप चेयरमैन (नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन/संयुक्त सचिव-एमओएचयूए) से इस विषय पर विस्तृत चर्चा कर आगामी दिनों में NMRC & DMRC की संयुक्त बैठक कर शीघ्र संबंधित डी.पी.आर को मंजूरी प्रदान कर मेट्रो के रुके हुए कार्यों को जल्द शुरू करने के लिए आदेशित किया और क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया।

इस महत्वपूर्ण विषय के दौरान माननीय दादरी विधायक श्री तेजपाल नागर जी के पुत्र दीपक नागर जी, गौतमबुद्ध नगर विकास समिति की अध्यक्ष-रश्मि पाण्डेय, नेफोमा -अध्यक्ष अन्नू खान, सांसद प्रतिनिधि संदीप शर्मा, विधायक प्रतिनिधि दीपक यादव एवं जितेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments