हाउस टैक्स के संशोधन के लिए सभासदों ने नगरपालिका अध्यक्ष को दिया पत्र

मसूद हक्कानी विशेष संवाददाता‌ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स अम्बेडकर नगर।
अम्बेडकर नगर। टाण्डा हाउस टैक्स में संशोधन करने व सरचार्ज को माफ करने के नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शबाना नाज़ को पत्र देकर मांग की गई पत्र में  कहा गया है कि नगर क्षेत्र की जनता पर गलत तरीके से लगाए गए हाउस टैक्स के संशोधन व व्वय सरचार्ज को जनता के हित के लिए समाप्त किया जाए सभासदों ने शबाना नाज़ याद दिलाते हुए कहा कि खूद चुनाव के दौरान  श्री मती शबाना अहम मुद्दों में हाउस टैक्स का मुद्दा रहा अब नगरपालिका का कार्यभार संभाले हुए आपको तकरीबन 8 माह हो चुकें हैं लेकिन हाउस टैक्स को लेकर आपके द्वारा कोई ठोस निर्णय नही लिया गया जिससे पालिका प्रशासन द्वारा भोली-भाली जनता  का लगातार हाउस टैक्स के नाम पर उत्पीड़न किया रहा है आगे पत्र में और उल्लेख करते हुए कहा कि पालिका द्वारा जो दुकान सिकमी किरायेदार के नाम पर दी गई है लगभग 3 वर्षों से पालिका कर्मचारी द्वारा किराया जमा नही कराये जाने पर किरायेदार काफी परेशान हैं और वह बार बार नगरपालिका कर्मचारी से बात करते रहते हैं कि किराया जमा न होने पर राज्स्व का नुक़सान हो रहा है जिससे किराया जमा कर राजस्व को बढ़ा जा सके और जनता को भी राहत मिल सके पत्र देते समय मुख्य रूप से सभासद घिसियान मौर्य सभासद जमाल क़ामिल राजू सभासद मोहम्मद जाहिद छोटू सभासद नसीम सभासद मनु सभासद मोहम्मद अशरफ उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments