सिटी हार्ट स्कूल में हुआ दो दिवसीय खेलो का आयोजन।




मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर।दादरी स्थित सिटी हार्ट अकादमी स्कूल में खेलों आयोजन किया गया। खेलो का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्या रुचि भाटी व डायरेक्टर संदीप भाटी ने किया। स्कूल की प्रधानाचार्य रुचि भाटी ने बताया की बच्चों को खेल के प्रति प्रेरित करने के लिए स्कूल प्रांगण में ही दो दिवसीय खेलो का आयोजन किया गया।  प्रथम दिन में वॉलीबॉल, लॉन्ग जंप, हाई जम्प, लेमन रेस, सेक रेस, छोटे बच्चों के जलेबी रेस का आयोजन किया गया। बड़े बच्चों के लिए 100 मीटर 200 मी रेस का आयोजन किया गया। वॉलीबाल में संक्रचार्य हाउस विजयी रहा। लांग जम्प में अनुज प्रताप सिंग प्रथम, अम्मान अब्बासी द्वतीय व हिमांशु चौधरी तृतीय रहे। लड़कियों में स्वप्निल पांडेय, राधिका व रश्मि शर्मा विजयी रहे। जलेबी रेस में कर्सटी, भूमि व आरव विजयी रहे। सेक् रेस में अर्हम, श्रेया वर्मा, वंश, ज़ोया, वंशिका, माही व अलीना विजयी रहे।  कार्यक्रम के अंतिम दिन सभी बच्चो का फाइनल हुआ व बड़े बच्चों की टग औफ वॉर कराई गई, जिसमे शंकराचार्य हाउस व पतंजलि। स्कूल के ज्यादातर बच्चों ने खेलों में हिस्सा लिया। सभी खेल स्कूल के पीटीआई तरुण रोशा की देखरेख में पूर्ण हुए। स्कूल के बच्चों को चार हाउस में बांटा गया। व्यास हाउस, द्रोणाचार्य हाउस, शंकराचार्य हाउस और पतंजलि हाउस। सभी हाउस के इंचार्ज ने अपने बच्चों को बढ़ चढ़ कर  का हिस्सा दिलाया।  100 मीटर बॉयज रेस में प्रथम प्रिंस, द्वितीय करण व तृतीय अर्श सैफी रहे।  100 मीटर गर्ल्स में प्रथम स्वप्निल, द्वतीय जेंसी व तृतीय नैना अवाना रही। 200 मीटर बॉयज में प्रथम वैभव, द्वतीय आयुष व तृतीय पीयूष रहे।  सभी को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। स्कूल के डायरेक्टर संदीप भाटी ने बताया की बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी रुचि होनी चाहिए। खेलो के माध्यम से भी जीवन में बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है। जिस प्रकार पढ़ाई मानसिक विकास के लिए बहुत जरूरी है उसी प्रकार खेल शारीरिक विकास के लिए बहुत जरूरी है। इसलिए हमें खेलो पर भी ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम के अंत मे सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया व आने वाले नव वर्ष की शुभकामनाये दी। इस दौरान स्कूल के सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रही। 

Post a Comment

0 Comments