लंबे समय से चली आ रही बिल्डर्स एवं बायर्स के बीच की समस्याओं का जल्द होगा निस्तारण !

रामानंद तिवारी विशेष संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स दिल्ली
दिल्ली/नोएडा। अभूतपूर्व निर्णय ! अंततः एक लंबे प्रयास के बाद एनसीआर के 2.40 लाख फ्लैट खरीददारों को रजिस्ट्री और स्वामित्व स्थानांतरण की दिशा में अहम निर्णय लेते हुए प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत सरकार द्वारा गठित नीति आयोग के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत की अध्यक्षता में गठित समिति की सिफारिश को लागू करने की स्वीकृति दे दी है। मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में लिए गए इस अहम निर्णय से सभी पक्षों के हितों का ख्याल रखा गया है और लंबे समय से चले आ रहे बिल्डर्स एवं बायर्स के बीच की समस्याओं के निस्तारण को ओर महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। माननीय सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार डा. महेष शर्मा ने बायर्स के संघर्षों को काफी करीब से देखा और अनुभव किया है, संसद से लिंकः (https://twitter.com/dr_maheshsharma/status/1605591430545567744?t=O03Ilt7d-8QHVhB3NGToqA&s=19) मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिला आगमन तक उन्होनें सदैव बायर्स की समस्याओं को उनके समक्ष पुरजोर तरीके से उठाया और आज इस समस्या का निस्तारण होते हुए देखना उनके लिए अत्यंत भावुकता से भरा क्षण है।
लाखों बायर्स की समस्याओं का समाधान करने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री एवं यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रति हृदय से पुनः आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments