डाक्टर ज़हीर की शिकायत पर गुड्डू पर दर्ज हुआ मुकदमा! स्वर्गीय हसन ज़हरा की मौत को लेकर दोनों में चल रहा विवाद।

मसूद हक्कानी विशेष संवाददाता‌ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स अम्बेडकर नगर।
टाण्डा। यूमन हौस्पिटल के डाक्टर ज़हीर अहमद ने कोतवाली टाण्डा में तहरीर दी कि गुड्डू ने अपने मोबाइल फोन से उनको और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है मामले को देखते हुए टाण्डा कोतवाली में अपराध 321/23 पर IPC की धारा 507,506,504 के तहत गुड्डू पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आपको बताते चलें गुड्डू ने डाक्टर जहीर की पत्नी डाक्टर उज़मा कौसर पर यह आरोप लगाते हुए राज्य सभा सांसद दिनेश शर्मा को दिनांक 22-11-2023 को पत्र लिखकर बताया कि मेरी भतीजी हसन ज़हरा के इलाज के दौरान डाक्टर उज़मा कौसर के द्वारा कोई ऐसा इंजेक्शन लगा दिया गया जिससे हसन ज़हरा को मुंह से ब्लीडिंग शुरू हो गई तबीयत बिगड़ती देख अनन फनन में बगैर आक्सीजन के रिफर कर दिया जिससे हसन ज़हरा की हालत बिगड़ती गई और अंत में हसन ज़हरा की लखनऊ मेदांता हॉस्पिटल में मौत हो गई जिसके लिए अम्बेडकर नगर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दिनांक 30-11-2022 को एक तीन सदस्यीय टीम डाक्टर वीरेंद्र झा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अम्बेडकर नगर की अध्यक्षता में गठित कर दिया है टीम में सदस्य डाक्टर मनोज़ शुक्ला फिजिशियन संयुक्त जिला चिकित्सालय व सदस्य डाक्टर प्रिया मौर्या स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं अब डाक्टर की टीम जांच कर जांच में क्या निकल कर आएगा वह रिपोर्ट जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपे गी

Post a Comment

0 Comments