महासप्तमी के पावन पर्व पर आयोजित होगा समाजसेवी संस्था सनातन प्रतिभा फाउंडेशन का भव्य वार्षिकोत्सव ।




मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 
अलीगढ़।महासप्तमी के पावन पर्व पर समाजसेवी संस्था "सनातन प्रतिभा फाउंडेशन" का "प्रथम वार्षिकोत्सव विक्रम संवत 2080" शनिवार, दिनाँक 21 अक्तूबर 2023 को दोपहर 12 बजे से सायं 05 बजे तक महाजन होटल, रामघाट रोड अलीगढ़ में आयोजित किया जायेगा। वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय डी. आई. जी, अलीगढ़ श्रीमान् शलभ माथुर जी उपस्थित रहेंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में आदरणीय महानगर प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ श्रीमान् विक्रांत जी उपस्थित रहेंगे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप आदरणीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अलीगढ़ श्रीमान् कलानिधि नैथानी के आने की भी संभावना है। कार्यक्रम में बच्चे, युवा एवं बुजुर्ग नृत्य, गायन, अभिनय, योग, ताइक्वांडो, कविता पाठ, माॅडलिंग, डांडिया, मिमिक्री, बीट बॉक्सिंग, स्टैंडअप कॉमेडी आदि जैसी विभिन्न प्रतिभाओं की निःशुल्क प्रस्तुति दे सकते हैं। कार्यक्रम की अधिक जानकारी के लिए आप 9058844442 पर "राधे राधे" लिखकर What's App कर सकते हैं। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष अभिषेक सक्सैना ने बताया कि सनातन प्रतिभा फाउंडेशन की स्थापना का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म की विशेषताओं को बढ़ावा देना और भारतीय वैदिक संस्कृति का प्रचार प्रसार करना है। विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभा रखने वाले प्रतिभागियों को सरलतापूर्वक एक अच्छा मंच प्रदान करने का विशेष कार्य भी संस्था कर रही है। कार्यक्रम की रूपरेखा पूर्णतः राष्ट्रभक्ति, सनातन धर्म और वैदिक संस्कृति को समर्पित रहेगी। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अभिषेक सक्सैना, सचिव लोकेश कुमार सिंघल (आशु), कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण शर्मा, उपाध्यक्ष अरुण तिवारी, उपाध्यक्ष शिखर अग्रवाल, उपसचिव अंकित वार्ष्णेय, उपसचिव कुलदीप चौहान, ऑडिटर सचिन कुमार, व्यवस्था मंत्री अमित राठी, सूचना मंत्री अर्चना फौजदार, अमित शेखर सर्राफ, राजेश कुमार, नंदिनी उमेश वार्ष्णेय, शालु वार्ष्णेय, निखिल माहेश्वरी अमित चौधरी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल पर केवल सभ्य एवं संस्कारी वस्त्रों में प्रवेश मिलेगा। मस्तक पर तिलक लगाए बिना किसी भी व्यक्ति को कार्यक्रम में प्रवेश नहीं मिलेगा। 

Post a Comment

0 Comments