राजपुर के लिए जा रहे रास्ते के नजदीक ईट भट्टा मालिकों द्वारा खुदाई गड्ढे में गाय मरी पड़ी है।तभी तुरंत राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय नवादा, शिवा नागर और पर्यावरण संरक्षण समिति की समस्त टीम मौके पर पहुंची



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर सुबह-सुबह पर्यावरण संरक्षण समिति के जिला अध्यक्ष शिवा नागर कनारसी का फोन राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय नवादा के पास पहुंचा नवादा कटपुड़ा से राजपुर के लिए जा रहे रास्ते के नजदीक ईट भट्टा मालिकों द्वारा खुदाई गड्ढे में गाय मरी पड़ी है।तभी तुरंत राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय नवादा, शिवा नागर और पर्यावरण संरक्षण समिति की समस्त टीम मौके पर पहुंची और तुरंत दनकौर थाना अध्यक्ष राधारमण जी को फोन कर अवगत कराया किसी से जेसीबी व्यवस्था कराएं क्योंकि निस्वार्थ समाज सेवा करने वाले समाजसेवियों के कहने से भट्टा मालिक मरी गाय माता को उठाने के लिए JCB देने में मानवता नहीं दिखाते सुनते नहीं हैं। जबकि अपने निजी स्वार्थ और निजी लाभ के लिए चौतरफा गांवों के समीप समीप ईट पाथने के लिए गड्ढे करवा रखे हैं कई बार गऊ गौ माता इन गड्ढों में गिर कर मरी हैं। जबकि कई बार गांव वालों ने इनके तेजतर्रार चलते ट्रैक्टर ट्रक का एतराज भी उठाया है ईट भट्टा मालिकों से कहा है आप के कारण हमारी निजी सड़कें टूट रही हैं और आप के कारण हमारे गांव के लोगों के आने जाने वालों के नाक कान मुंह द्वारा आपका पोलूशन धूल मिट्टी अंदर जाती है जिसके कारण कई बार बीमारियों का सामना करना पड़ा है।आदरणीय श्रीमान एसडीएम साहब का और थाना दनकौर SI संदीप तोमर जी का भी धन्यवाद है उन्होंने भी इस मरी गौमाता को जेसीबी भिजवाने में  सहयोग किया और पर्यावरण संरक्षण समिति की समस्त टीम के सभी साथी भूमेश नागर, निकेत नागर, विकास नागर, लाला नागर, पिर्री नागर इन्होंने ट्रैक्टर ट्रॉली लाकर बहुत सहयोग किया सभी का बहुत-बहुत 

Post a Comment

0 Comments