सलारपुर गांव में पॉलिथीन बैन को लेकर चलाया गया जागरुकता अभियान।





शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा।यमुना प्राधिकरण के सलारपुर गांव में पॉलिथीन बैन को लेकर पर चलाया गया जागरुकता अभियान इस बारे में ग्रामवासी सुभाष नागर ने बताया कि सलारपुर गांव में ग्रामीणों ने प्लास्टिक बैन को लेकर के एक कार्यक्रम किया जिसमें गांव में सफाई नाली व रास्तों की सफाई को लेकर के और प्लास्टिक  यूज न करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया जिसमें गांव में प्लास्टिक बिनकर व साफ-सफाई की गई और प्राधिकरण से साफ-सफाई व टूटी हुई नालियों को लेकर के  प्राधिकरण के अधिकारी गांव की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं और टूटे हुए रोड और टूटे हुए रास्ते खेल के मैदान में भी काफी गंदगी हो चुकी है और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी गंदगी का अंबार है स्कूल के अंदर भी काफी बड़ी-बड़ी घास जम चुकी है यमुना प्राधिकरण से गांव में आए जेईई अनीश ने बताया कि प्लास्टिक हमारे पर्यावरण को बहुत दूषित कर रहा है और गांव ओके गूगल पर प्लास्टिक आवारा पशु उसे खा जाते हैं जिससे उनकी मौत हो जाती है हम सबको प्लास्टिक का यूज़ नहीं करना चाहिए और प्रताप नागर  बीकेयू लोक शक्ति, बताया की सबसे पहले हमको अपने आप को सही करना होगा और बाजार के लिए एक थैला लेकर के जाएं जिससे कि प्लास्टिक में अगर दुकानदार देता भी है तो उसे रोकना चाहिए और प्लास्टिक पैकिंग वाली चीज का कम से कम यूज करना चाहिए प्लास्टिक हमारे पशुओं के लिए काफी हानिकारक है आवारा पशु आए दिन मौत होती रहती है गांव के और भी काफी लोग मौजूद रहे जिनमें सतीश नागर, सुभाष नागर, अशोक फौजी, बले नागर महकार नागर, रामवीर ठेकेदार, किरनपाल, बलराज नागर, रोहित, आकाश मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments