गीता के साथ मारपीट करने लगे सास व देवर अपनी बड़ी मुश्किल से अपने छोटे बेटे की मदद से वहां से भाग निकली








फयूचर लाईन टाईम्स सुंदर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी
गौतम बुद्ध नगर दादरी ग्रेटर नोएडा के नवादा गांव की लड़की गीता की शादी 23 मार्च 2009 को मकोड़ा के अनुराग के साथ धूमधाम से संपन्न हुई थी शादी के दौरान परिजनों द्वारा अपनी हैसियत से अधिक सामान दिया था कुछ समय तो ठीक-ठाक रहा नगर कुछ दिनों के बाद किसकी सास जागृति देवी चार पहिया वाली गाड़ी की मांग करने लगी सास अपनी मांग पूरी ना होने पर अपने छोटे बेटे भूपेंद्र भाटी के साथ मिलकर गीता के साथ मारपीट करने लगी इस मामले में तीन बार मकोड़ा गांव में पंचायत हुई और एक बार नवादा गांव में पंचायत हुई पंचायत में परिवार वालों ने सभी से हाथ जोड़कर माफी मांगी और गीता को लेकर आ गए मगर उनके बर्ताव में कोई भी फर्क नहीं पड़ा 22 दिसंबर 1921 को मारपीट करने लगे सास व देवर अपनी बड़ी मुश्किल से अपने छोटे बेटे की मदद से वहां से भाग  निकली और अपने भाई को फोन किया भाई ने 112 नंबर पर कॉल कर उक्त मामले को कोतवाली में लिखित प्रार्थना पत्र दिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है

Post a Comment

0 Comments