आदर्श इन्टर कालेज प्यावली में शिक्षक सम्मेलन का आयोजन।




फ्यूचर लाइन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर
 गौतम बुद्ध नगर दादरी प्यावली गांव स्थित आदर्श इंटर कांलेज मे भाजपा शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के तत्वधान में विराट शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया इसमे जनपद के सभी वित्तवहीन शिक्षको व मेधावी छात्र छात्राओं ने भाग लिया सम्मेलन का शुभारंभ संयुक्त रुप से ,शिक्षक विधायक उमेश द्बिवेदी,दादरी विधायक तेजपाल नागर,सतेन्द्र सिसोदिया ने दीप प्रज्वलित किया इस मौके पर श्रीचन्द शर्मा ने कहा कि प्रदेश से तीन एम एलसी शिक्षक विधायक वित्वहीन शिक्षण संस्थान से विधान परिषद में है इस समय वित्तवहीन शिक्षको के मुददे हल कराने का सुनहरा मौका है जिसको हल कराकर ही रहेगे बीजेपी की ही सरकार मे वित्तवहीन शिक्षक अंश कालीन से पूरण कालीन शिक्षक बने वोट डालने का अधिकार मिला है।उमेश द्बिवेदी शिक्षक विधायक लखनऊ मंडल ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा की जिम्मेदारी वित्तवहीन शिक्षक कडी मेहनत व ईमानदारी से निभाते चले आ रहे है सरकारी आंकडो के अनुसार 93%भागीरदारी वित्तवहीन स्कूलो की है मात्र 7%ही सरकारी व एडिड स्कूल प्रदेश मे शिक्षा मे भागीरदारी निभा रहे है जैसे बीजेपी सरकार मे 370 धारा कश्मीर से हटी है उसी प्रकार से आयोध्या राममंदिर मुददा हल हुआ है उसी प्रकार से वित्तवहीन मुददा भी हटकर रहेगा सभी धर्य रखे ,दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि वह खुद शिक्षक रहे है शिक्षको के दुख दर्द का बाखूबी जानते है उनके स्तर की जो भी मदद सहयोग की जरुरत होगी वह हमेशा तत्पर रहेगे कार्यक्रम का संचालन  धर्मेंद्र शर्मा ने किया टीका राम शर्मा,आरपी शर्मा,शिवकुमार शर्मा, विनोद शर्मा संदीप भाटी,सुभाष नगर, प्रेम नगर, राजबीर भाटी, उदय आर्य, यादराम सिंह, लीलु भाटी  राजपाल प्रदीप सिंह लोकेश सिसोदिया सहित जनपद के सभी वित्तवहीन स्कूलो के प्रबंधक प्रधान अध्यापक अध्यापक व मेधावी छात्र मौजूद रहे सभी स्कूलो के मेधावी छात्रो को शिक्षक विधायक उमेश द्धिवेदी ने मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया! 

Post a Comment

0 Comments