भारतीय किसान यूनियन अंबावता व किसान उत्थान सेवा समिति के बैनर तले 24दिन धरना जारी।


फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्धनगर
गौतम बुद्धनगर। दादरी तहसील परिसर में एनटीपीसी के खिलाफ 23 गांव का धरना जारी है जिसमें आज अध्यक्षता परमाल भाटी श्योराजपुर,, ने की संचालन,बीकेयू, अंबावता के, दादरी तहसील अध्यक्ष , किसान,नेत,राजकुमार, रूपवास ने किया, जिसमें सभी किसानों ने अपने अपने विचार रखे जिसमें सभी किसानों का कहना है कि हम इस ठंड में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं लेकिन शासन प्रशासन और क्षेत्र के प्रतिनिधि, कोई भी मौके पर आकर किसानों का दुख दर्द नहीं समझा यहां पर धरने में 90 साल 100 साल के बुजुर्ग बैठे हैं जिनकी तबीयत भी खराब है लेकिन वह बराबर दिन-रात धरने में डटे हुई हैं उनका कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी हम धरने से नहीं हटेंगे हमारा धरना बराबर जारी रहेगा इस,मौके नरेंद्र नागर नरौली  किसान बीकेयू, अंबावता दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपवास, किसान उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष गोपाल शर्मा  परमाल भाटी, अजब सिंह मंगेश सिंह , विक्रम सिंह , ओम दत्त शर्मा , रामपाल,  भगत ,देवेंद्र राकेश कुमार शिवकुमार दादरी   उदयराज, चंद्री, अजीत सिंह जितेंद्र , सुरेंद्र  देवकरण नंबरदार, विक्रम सिंह,महावीर बीरम सिंह  सुरेश प्रधान जी रिचपाल  टीकम रामवीर तिलक धूम सिंह कालूराम लीलू, बाला दया बबीता सुमन मुकेश सीमा सविता बल्ले सरी  श्याम वती प्रकाश ओ बृजेश  आदि किसान और महिला शक्ति मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments