विज़न हेल्थ एंड एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा वृद्धजनों का निःशुल्क फिजियोथेरेपी उपचार किया गया

विज़न हेल्थ एंड एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा वृद्धाश्रम में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस मनाया गया, वृद्धजनों का निःशुल्क फिजियोथेरेपी उपचार किया गया।
शफ़ी  मोहम्मद शैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा।
 ग्रेटर नोएडा/दनकौर : बुधवार को विज़न हेल्थ एंड एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा दनकौर स्थित वृद्धाश्रम में जन कल्याण परिषद के सहयोग से  निःशुल्क  फिजियोथेरेपी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। 
इस दौरान लगभग 50 वृद्धजनों का ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, पल्स, ऑक्सिजन लेवल की जांच की गई।फॉउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने बताया ज्यादातर बुजुर्ग घुटने के दर्द, कमर दर्द, लकवा व साईटिका, गर्दन दर्द जैसी बीमारियों से पीड़ित पाए गए।  
ऐसे मरीजों को डॉ. रिय दुबे, डॉ. पुष्पा पाल, डॉ. अमरजीत ठाकुर ने फिजियोथेरेपी की आधुनिक मशीनों के माध्यम  से उपचार किया। 
डॉ. साकेत शर्मा ने बुजुर्गों को व्यायाम कराते हुए उन्हें रोजाना  व्यायाम करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. साकेत शर्मा ने कहा कि फिजियोथेरेपी गति, मुद्रा एवं मांसपेशियों में सुधार लाने में मुख्य भूमिका निभाती है। मानसिक सक्रियता के द्वारा दिमाग के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करना बहुत महत्वपूर्ण है। फिजियोथेरेपी हर उम्र के व्यक्ति के लिए फायदेमंद है, फिर चाहे किसी बीमारी या चोट की वजह से उनकी हिलने-डुलने या काम करने की क्षमता सीमित हो गई हो। 
इस मौके पर विज़न हेल्थ एंड एजुकेशन फउंडेशन के उपाध्यक्ष उज्ज्वल ठाकुर ने कहा भविष्य में भी संस्था द्वारा  बुजुर्गों के लिए निःशुल्क फिजियोथेरेपी उपचार शिविर का आयोजन किया जाएगा।
विज़न हेल्थ एंड एजुकेशन फॉउंडेशन के उप सचिव रोहित प्रियदर्शन ने बताया हर साल विश्व स्वास्थ्य संगठन विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस यानी वर्ल्ड  फिजियोथेरेपी डे को अलग विषयों के साथ मनाता है. इस साल विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस 2021 की थीम “रिहैबिलिटेशन और लॉन्ग कोविड19” है।
इस अवसर पर वृद्धाश्रम की उप प्रबन्धक प्रीति मिश्रा, विज़न हेल्थ एन्ड एजुकेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार, उपाध्यक्ष उज्ज्वल ठाकुर, सचिव साकेत शर्मा, उप सचिव रोहित प्रियदर्शन, डॉ. रिय दुबे, डॉ. पुष्पा पाल, डॉ. अमरजीत ठाकुर, पवन, अजय मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments