एनटीपीसी दादरी में 50वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया।

  फ्यूचर लाइन टाईम्स.मनोज तोमर गौतम बुध नगर ब्यूरो चीफ

‘‘एनटीपीसी दादरी प्रबंधन सेफ्टी के बारे में सजग 

और सतर्क’’ - समूह महाप्रबंधक

 गौतम बुध नगर ग्रेटर :-नोएडा‘‘एनटीपीसी लिमिटेड में सेफ्टी को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है और एनटीपीसी दादरी प्रबंधन हमेशा ही अपने कर्मचारियों एवं श्रमिकों की सेफ्टी के प्रति हमेशा ही सजग और सतर्क सजग है’’। यह विचार एनटीपीसी दादरी के समूह महाप्रबंधक,  सी शिवकुमार ने 50वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के उद्घाटन समारोह में व्यक्त किये। समूह महाप्रबंधक दादरी ने उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सेफ्टी को अपनी जीवन शैली का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाना चाहिए और कार्यस्थलों, वाहन चलाते समय सतर्क और जागरुक रहना चाहिए और हमेशा सेफ्टी हैलमेट, सेफ्टी बेल्ट एवं अन्य सेफ्टी उपकरणों का उपयोग आवश्यक रुप से करना चाहिए जिससे हम सुरक्षित रहें। समूह महाप्रबंधक ने कहा कि हमें सुरक्षा नियमों का पालन भी आयश्यक रुप से करना चाहिए। समूह महाप्रबंधक दादरी ने आगे कहा कि सभी कर्मचारी, संविदाकर्मी अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपना कार्य करें और सुरक्षित अपने घर वापस जायें। इस अवसर पर समूह महाप्रबंधक ने नारा दिया- ‘‘हर कर्मचारी का योगदान, सुरक्षित दादरी बने महान’’ इस वर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की थीम है- ‘‘आपदा से सीखें और सुरक्षित भविष्य की तैयारी करें’’।इससे पूर्व 50वें राष्ट्रीय सुरक्षा दि़वस के उपलक्ष्य में प्रशासनिक भवन परिसर में समूह महाप्रबंधक दादरी सी शिवकुमार ने सुरक्षा ध्वज फहराया और उपस्थित कर्मचारियों को सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति शपथ ग्रहण करवाई। इस शपथ के माध्यम से समूह महाप्रबंधक दादरी ने कर्मचारियों को सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के बचाव के प्रति समर्पित रहकर कार्य करने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने का संदेश दिया। इस अवसर पर उपस्थित महाप्रबंधक ओएंडएम-थर्मल देबाशीष दास ने विचार व्यक्त करते हुए सेफ्टी की प्राथमिकता और महत्ता पर प्रकाश डाला और कर्मचारियों से हमेशा सतर्क और जागरुक रहकर कार्य करने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में महाप्रबंधक बेस्ट टू एनर्जी अमित कुमार कुलश्रेष्ठ, महाप्रबंधक प्रचालन बिधान चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक एफएम   के मोहंती, ने भी विचार व्यक्त करते हुए कर्मचारियों से सेफ्टी के प्रति जागरुक रहकर कार्यों को पूरा करने का आग्रह किया। एनटीपीसी दादरी में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के आयोजन के साथ 04-11 मार्च, 2021 के दौरान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन भी किया जा रहा है जिसके अंतर्गत कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से भाषण प्रतियोगिता, ऑनलाइन सुरक्षा क्विज, स्लोगन प्रतियोगित आदि का आयोजन भी किया जा रहा है

Post a Comment

0 Comments