एनटीपीसी दादरी में कम्युनिकेशन कार्यशाला का हुआ आयोजन।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर ।
 गौतम बुद्ध नगर:-एनटीपीसी दादरी में वरिष्ठ अधिकारियों के लिए इफैक्टिव कम्युनिकेशन फ़ॉर ब्रांड प्रोमोशन विषय पर  मार्च 25,2021को आयोजित वर्चुअल कम्युनिकेशन कार्यशाला का शुभारंभ समूह महाप्रबंधक दादरी सी.शिवकुमार द्वारा किया गया।अपने उदघाटन संबोधन में समूह महाप्रबंधक ने ब्रांड प्रमोशन के लिए कम्युनिकेशन की महत्ता पर प्रकाश डाला। शिवकुमार ने कहा कि बदलते हुए परिदृश्य में विभिन्न मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर कुशल योजना के साथ किसी भी संस्थान की उपलब्धियों का व्यापक प्रचार प्रसार ब्रांड को स्थापित करने में सहायक होता है।समूह महाप्रबंधक ने कहा कि जीवन शैली में कर्मचारियों और बिज़नेस से जुड़ी गतिविधियों की सूचनाओं के आदान प्रदान में  उचित व्यवहार और  संवाद महत्वपूर्ण हैं। शिवकुमार ने कहा कि उचित संवाद हमारी जीवनशैली का अभिन्न अंग है और कर्मचारियों और संस्थान की व्यापारिक गतिविधियों में इसका बहुत महत्व है। महाप्रबंधक एवं अपरमहाप्रबंधक  स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों ने ऑनलाइन जुड़कर इस कम्युनिकेशन कार्यशाला में हिस्सा लिया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए  विभागाध्यक्ष मानव संसाधन  के एस मूर्ति ने विभागीय कार्यों में उचित संवाद के लिए सशक्त कार्यशैली और  उचित संचार व्यवस्था की आवश्यकता पर बल देते हुए इस कम्युनिकेशन वर्कशाप की आवश्यकता की  रूपरेखा प्रस्तुत की। मानव संसाधन प्रमुख  ने आगे कहा कि विभागीय कार्यों में  कर्मचारियों,प्रशासनिक अधिकारियों और क्षेत्र के लोगों के साथ कुशल समन्वय रखने के लिए निरंतर संवाद बनाये रखना बहुत महत्वपूर्ण है।इस कम्युनिकेशन कार्यशाला में फ़ैकल्टी सदस्य  के रूप में  विशिष्ट रूप से आमंत्रित पावर ग्रिड के वरिष्ठ महाप्रबंधक कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस नरेश कुमार ने भी प्रेजेंटेशन के द्वारा ब्रांड प्रोमोशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। नरेश कुमार ने कहा कि कंपनी की गतिविधियों, उपलब्धियों और देश और सामाजिक हित  में किये गए कार्यों का व्यापक प्रचार प्रसार उपलब्ध  परंपरागत मीडिया के साथ उपलब्ध सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म सहित सभी प्रचार माध्यमों का भरपूर प्रयोग किया जाना चाहिए। फ़ैकल्टी सदस्य ने कहा कि कर्मचारियों के साथ संवाद स्थापित करते समय गृहपत्रिकाओं,ई-पत्रिकाओं ,प्रदर्शनी और संस्थान के एप के माध्यम से संस्थान से जुड़ी गतिविधियों की  सूचनाओं को नियमित रुप से साझा भी किया जाना चाहिये। कुमार ने कार्यशाला में इस बात पर भी बल दिया कि गतिविधियों की लघु  कहांनियों, फीचर स्टोरी ,लेखों आदि को भी ब्रांड प्रोमोशन कंपेन का हिस्सा बनाया जाना चाहिये।इस ऑनलाइन  कम्युनिकेशन  वर्कशाप का कुशल समन्वयन एवं संचालन  करते हुए प्रबंधक कम्युनिकेशन्कॉरपोरेट कम्युनिकेशन्स  पंकज नरायण सक्सेना ने ब्रांड प्रोमोशन में एनटीपीसी दादरी की विशेषताओं और उपलब्धियों और न्यू इनिशिएटिव्स के व्यापक प्रचार प्रसार का उल्लेख भी किया।

Post a Comment

0 Comments