फेलिक्स हॉस्पिटल में पुलिस कर्मियों को लगा कोरोना का वैक्सीन

 गौतम बुध नगर मनोज तोमर

गौतम बुध नगर:-नोएडा फेलिक्स हॉस्पिटल में गुरुवार को पुलिस कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गयी। इसी के साथ -२ सभी पुलिस कर्मियों का फ्री फुल बॉडी चेकउप भी करवाया गया जिसमे उनके किडनी, हार्ट, लिवर डायबिटीज एवं ब्लड की जाँच बिलकुल मुफ्त की गयी | कोरोना को अंतिम विदाई देने के इस एक और कदम में पुलिस कर्मी उत्साह के साथ अपनी बारी आने का इंतजार करते देखे गये। 81 पुलिस कर्मियों ने वैक्सीन का लाभ उठाया और किसी मे भी कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं देखा गया | फेलिक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. डीके गुप्ता ने कहा कि अपने देश में ही निर्मित इस वैक्सीन को लगवाने के लिए ये कोरोना वारियर्स बड़े उत्साह के साथ इंतजार कर रहे थे। कोरोना के मुश्किल समय में इनका योगदान अविश्मरणीय है, आज इनके इंतजार की घड़ियाँ समाप्त हो गयीं।उन्होंने कहा कि हम देश के सभी कोविड योद्धाओं को सलाम करते हैं, जिन्होंने देश पर आयी कोरोना रूपी इस आपदा के समय अपने घर परिवार की चिंता न करते हुए अपना योगदान दिया, और केंद्र सरकार का भी धन्यवाद देते हैं, जिसने वैक्सीनेशन के पहले चरण में अपने कोरोना योद्धाओं का ध्यान रखते हुए सबसे पहले वैक्सीन लगवाने का अभियान शुरू किया। हम सभी देशवासियों के लिए बड़े गर्व का विषय है, कि कोरोना से निबटने को जिस वैक्सीन का इंतजार सारी दुनिया बड़ी वेसब्री से कर रही थी, हमारे देश के वैज्ञानिकों ने सबसे पहले उस वैक्सीन की खोज करके सारी दुनिया को चौंका दिया। आज दुनिया के आधे से अधिक देश हमारी वैक्सीन मंगाने को लालायित हैं। हमें हमारी सरकार और वैज्ञानिकों पर गर्व है, जिन्होंने कोरोना से बचने के लिए सही समय पर सही कदम उठाते हुए दुनिया में भारत का नाम रोशन किया।फेलिक्स अस्पताल सभी के उत्तम स्वस्थ्य की कामना करता है |

Post a Comment

0 Comments