-->

विजय पाटिल फाउन्डेशन के कार्यकर्ता क्षेत्र में कर रहें सेनिटाइजिगं

फ्यूचर लाइन टाईम्स



मसूद हक्कानी 


महाराष्ट्र : वसई : विजय पाटिल फाउन्डेशन द्वारा  क्षेत्र में कार्यकर्ता कर रहें सेनिटाइजिगं 
वैश्विक महामारी कोरोना से आज शायद ही कोई व्यक्ति हो जो परेशान न हो, कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर लॉक डाउन लागू करने से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया जा रहा है। ऐसे में मानव सभ्यता के लिए खतरा बन चुकी इस लाइलाज बीमारी से बचाव को लेकर लोग व्यक्तिगत स्तर पर भी प्रयास कर रहे हैं।


ऐसा ही काबिल-ए-तारीफ कार्य वसई के पापड़ी में विजय पाटिल साहब द्वारा कराया जा रहा है  हैंड सेनिटाइजिगं पम्प द्वारा कार्यकर्ता पापड़ी क्षेत्र में  सैनिटाइजर के उपयोग से  कीटाणुओं से रहित यानी स्वच्छ हो जाएगें वरिष्ठ समाज सेवक विजय पाटिल साहब द्वारा दी गई जिम्मेदारी को नय्यर मिशाल व राजू सिंह कार्यकर्ताओं के साथ बखूबी से अंजाम दे रहें हैं कार्य को लेकर हमारे संवाददाता से बात करते समय नय्यर मिशाल ने बताया कि विजय पाटिल फाउन्डेशन द्वारा क्षेत्र में राशन भी वितरण किया गया नय्यर मिशाल राजू सिंह के साथ वसई से हाजी सलीम बाबा भी मौजूद रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ