-->

सोशल डिस्टेसिंग का जमकर उड़ाई जा रही है धजिया

फ्यूचर लाइन टाईम्स



अखिलेश तिवारी


जिला महिला अस्पताल 100 बेड अस्पताल में सोशल डिस्टेसिंग का जमकर उड़ाई जा रही है धजिया


प्रतापगढ़ : जनपद,जिला अस्पताल में आने वाली गर्भवती महिलाएं कोरोना के खतरे और सोशल डिस्टेंसिंग से भली भांति वाकिफ हैं। इसके बाबजूद हर रोज वह पहले मैं-पहले मैं, के फेर में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रही हैं। वहीं, दूसरी ओर कोरोना के खतरे से बेपरवाह होकर न सिर्फ खुद को, बल्कि अपने गर्भ में पल रहे मासूम को भी खतरे में डाल रही हैं।
 ऐसी ही लापरवाही को अपने कैमरे में कैद किया। पहले यह  डॉक्टर को दिखाने के फेर में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करती नजर आईं और फिर  -पहले मैं के चक्कर में अस्पताल की व्यवस्था को अव्यवस्था में तब्दील करती नजर आईं वही कैमरा में कैद तस्वीर खुद बया कर रही हर अस्पताल की अन्दर वेटिंग रूम खाली होने के बावजूद भी बाहर  तेज  धुप में महिलाये लाइन में लगी हैं  
इस दौरान वहां तो मुंह पर कपड़ा बांध लिया, परंतु एक-दूसरे से दूरी बनाने को तैयार नहीं हुईं। अगर यह लापरवाही लगातार जारी रही, तो इसके गंभीर परिणाम भविष्य में भुगतना पड़ सकता है। वही डॉक्टर का कहना है अगर किसी भी महिला का बाहर कुछ भी होता है इसकी जिम्मेदार हम हैं लेकिन किसी भी महिला को अंदर आने की इजाजत नही है अब सवाल ये उठ रहा है अस्पताल मरीजो का हैं ये किसी राशन वितरण की लाइन लगी हो गर्भवती महिला की जान का खतरा बन गया अस्पताल आखिर इतनी बड़ी लापरवाही का जिम्मेदार कौन होगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ