-->

गगन बिहार लड्डू चौक पर 450 आदमियों को सूखा राशन वह मसाले वितरण किए

फ्यूचर लाइन टाईम्स..पंकज तोमर


गाजियाबाद करोना महामारी की वजह से परेशान गरीब असहाय लोगों को सूखा राशन वितरण किया गया आपको बतादें की साहिबाबाद क्षेत्र के भोपुरा गगन विहार लड्डू चौक पर करीबन 450 लोगों को खाने का सूखा सामान वितरण किया गया जिसमें आटा, चावल, आलू, प्याज व मसाले बांटे गए वही मौके पर चौकी तुलसी निकेतन प्रभारी शिवमंगल सिंह व कॉन्स्टेबल राजीव गौतम ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के हिसाब से खड़ा कर राशन वितरण कराया वही राशन वितरण कर रहे डॉ राजेंद्र चंदेला व राजकुमार चंदेला उर्फ (लड्डू) ने बताया कि हम लोगों ने करोना महामारी व लॉक डाउन की वजह से परेशान गरीब मजदूर, रिक्शा चलाने वाले ,व रोज मजदूरी करने वाले लोगों को राशन वितरण किया है  वही राशन वितरण करने में सहयोग कर रहे नरेंद्र चंदेला ,मुकेश कुमार ,रुपेश, कुंवर पाल, रमेश ने काफी ा मेहनत की है जकुमार चंदेला का कहना है कि हम लोग अपने क्षेत्र में गरीब जनता को भूखा नहीं सोने देंगे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ