-->

दादरी तहसीलदार का बादलपुर में लगातार चल रही मोदी और योगी  के नाम से चल रही रसोई में किया भव्य स्वागत:

फ्यूचर लाइन टाइम्स.... मनोज  तोमर ब्यूरो चीफ


गौतम बुध नगर. .दादरी तहसील के गावो में लॉक डाउन के समय से ही  जिला प्रतिनिधि भाजपा महेंद्र सिंह नागर के आवास  बादलपुर मे जरूरतमंद लोगों के लिए एक समय का भोजन उपलब्ध कराने का समस्त टीम प्रयास कर रही है आज  तहसीलदार  राकेश जयंत ने  रसोई पर औचक निरीक्षण किया ।वहां पर  हमारी समस्त टीम ने  तहसीलदार  का  फूल मालाओं के द्वारा  भव्य स्वागत किया ।
 ऐसे समय में प्रशासन  भी भरसक प्रयास कर रहा है  की प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक खाद सामग्री पहुंचे।
 तहसीलदार ने सभी रसोई पर कार्य करने वालों का हौसला अफजाई किया और कहा  कि आप सभी अपनी रसोई पर सरकारी दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं समस्त टीम ने तहसीलदार दादरी का आभार व्यक्त किया ।
कोविड-19 वैश्विक महामारी के समय में बादलपुर गांव में भाजपा के जिला प्रतिनिधि महेंद्र सिंह नागर एवं उनकी टीम के नेतृत्व में पिछले 5 अप्रैल 2020 से मोदी जी योगी जी के नाम से रसोई ने जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए खाने की व्यवस्था सुचारू रूप से लगातार चला रखी है ।
गौतम बुध नगर के सभी सम्मानित वरिष्ठ पदाधिकारियों  के आशीर्वाद से यह रसोई शुरू हुई थी इस रसोई में केवल केवल जरूरतमंद व्यक्तियों को खाना दिया जा रहा है ।
 भाजपा के जिला प्रतिनिधि  महेंद्र सिंह नागर ने  बताया  की आज इस रसोई मे 650 पैकेट बनकर तैयार किए गए  रसोई में बने सभी पैकेट जरूरतमंद व्यक्तियों को प्रतिदिन की तरह दिहाड़ी मजदूर व असहाय  व्यक्तियों को पैकेट वितरित किए गए।दिल्ली पुलिस में कार्यरत ,डिफेंस में कार्य करने वालों की सेवा मिल रही है।आज रसोई में मुख्य रूप से हमारे परम मित्र एडवोकेट राजकुमार आर्य, बंबावड़ निवासी  भाई संकेत नागर , डॉ विक्रम सिंह ने रसोई का निरीक्षण किया व पूर्व की भांति गलबस  व मास्क टीम के लिए देकर सहयोग किया।
 तहसील दादरी में भी पूर्व की भांति आज भी दादरी तहसीलदार  राकेश कुमार जयंत   की उपस्थिति में जरूरतमंद लोगों के लिए रसोई में 225 पैक पैकेटों को दिया गया। इस मौके पर तहसील में किसान नेता भाई राजकुमार रूपबास , डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर, प्रवीण नागर महामंत्री मंडल ,आनंद भगत जी प्रभारी सेक्टर ,संजीव मुकदम ,अग्निवेश दरोगा जी ,संकेत नागर, व बूथ अध्यक्ष नवीश पहलवान उपस्थित रहे।इस रसोई का खाने का सारा कार्य हमारे हलवाई कचैडा निवासी भाई जोगिंदर सिंह के दोनों बेटे अजय कुमार व अरुण कुमार निस्वार्थ फ्री में कर रहे हैं व दुजाना निवासी भाई गौरव नागर टेंट का सारा सामान फ्री में दे रहे हैं। रसोई में लगातार सेवा करने वालों में हमारी टीम के साथियों में मुख्य रूप से  ,डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर , आनंद भगत जी  सेक्टर प्रभारी भाजपा ,प्रवीण नागर  महामंत्री मंडल भाजपा, जीवन नागर,  त्रिलोक नागर,  मनोज दरोगा  , चेयरमैन मेहर चंद नागर , जितेंद्र फौजी, अजब सिंह नागर , विनोद नागर, राहुल नागर,अशोक नागर, सुंदर नागर,  शशि नागर,  रविंद्र दरोगा, अमित नागर,  जयराज मुकदम , सुभाष नंबरदार, बिजेंदर नागर , बाबा सतीश नंबरदार , जगबीर नागर ,पप्पू सेठ , श्यामवीर नागर, अग्निवेश दरोगा , जसवंत प्रधान बंबावड़, रविंद्र आर्य, प्रधान सामेनदर,  श्रीपाल, अमित नागर, अजीत रूपबास प्रधान, रण पाल प्रधान दुजाना, पोपल नागर ,जयचंद दरोगा , अरविंद प्रधान, ज्ञान प्रधान ,मनीष नागर , रिशु चौधरी, परविंदर नागर, प्रवेश नागर, दीपक नागर, चमन नागर , लटूर  नागर,पवन नागर ,आलोक नगर,  अनिल नागर , अमन नागर, मोहित नागर, अमित नागर  डॉ श्याम सिंह नागर, आरएसएस के विपुल अग्रवाल , अजब सिंह नागर, अमन ,शुभम नागर ,अभिषेक नागर, विशाल नागर, दीपांशु नागर सिंह व अन्य  उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ