फ्यूचर लाइन टाईम्स
दादरी क्षेत्र के ग्राम सीदीपुर मैं किसान पाठशाला का आयोजन कृषि विभाग द्वारा किया गया जिसमें सभी किसान भाइयों को कृषि के बारे में जानकारियां प्रदान की गई व कृषि करने के नए मॉडल के अनुसार कृषि में ज्यादा उत्पादन क्षमता बनाने व फसल को अधिक से अधिक पैदावार हो सके इसके बारे में शूरवीर ने सभी किसान भाइयों को बताया किसान पाठशाला के निम्न मंत्र इस प्रकार हैं
खेती सबसे उत्तम कार्य कहा गया है कभी घाद समय से एवं लाइन में बुवाई करें, उन्नतशील प्रजातियों का ही बीज बोये,मिट्टी एक सजीव का है इसकी सेहत का ख्याल रखें, गेहूं में सिंचाई क्यारियां बनाकर करें
व खेत में बुवाई से और कंपोस्ट का प्रयोग अवश्य करें
किसान पाठशाला में उपस्थित किसान भाई. कालू सिंह विजयपाल तोमर अजब सिंह जितेंद्र तोमर सीटू संजय ओमपाल शिवकुमार जगदीश जगपाल देशराज कृष्ण ओम वीर आदि किसान उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ