-->

सर्वोदय शिक्षा निकेतन के संस्थापक को श्रद्धा सुमन अर्पित

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


प्रतापगढ़ : सर्वोदय शिक्षा निकेतन एवं शारदा देवी वेद विद्यालय के संस्थापक पंडित जगदीश नारायण पांडे रामानुज दास के आकस्मिक निधन पर राजकुमारी रत्ना सिंह अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंची। स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात आपने कहा कि छोटे स्वामी जी सच्चे मायने में एक परम श्री वैष्णव थे। जहां धर्म के कार्यों में उनकी विशेष रूचि थी वही उनके द्वारा स्थापित वेद विद्यालय जहां बालिकाएं भी वेद पढ़ रही हैं। प्रतापगढ़ के लिए गौरव की बात है। मेरे व मेरे परिवार के लिए उनका परम स्नेह और आशीर्वाद था। उक्त अवसर पर युवराज भुवन्यू सिंह ने अपनी पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि छोटे स्वामी जी करुणा के सागर थे। सामने वाला व्यक्ति कितना भी क्रोध में हो वह उनसे मिलकर के प्रसन्न हो जाता था। उक्त अवसर पर ओमप्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास, आचार्य प्रभाकर, राधा नारायण शुक्ला पूर्व कमिश्नर, मुंबई से पधारे हुए जय नारायण पंडित पूर्व अध्यक्ष जिला कल्याण कांग्रेस, लक्ष्मी नारायण ओझा, के सी मिश्रा एडवोकेट, राम मनोहर पांडे पूर्व सव इंस्पेक्टर , रामफेर पांडे, जितेंद्र कुमार त्रिपाठी, गिरीश दत्त मिश्रा, पप्पू दुबे सहित अनेक लोगों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ