फ्यूचर लाइन टाईम्स
प्रतापगढ : जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र में इस समय पशु तस्कर बेखौफ हो गए हैं आए दिन हो रही पशुचोरी की घटना से ग्रामीण भयभीत से हो गए हैं बता दें कि पट्टी क्षेत्र में इस समय पशु तस्कर ग्रामीण क्षेत्रों में बेखौफ होकर लोगों को बंधक बनाकर मारपीट कर पशुओं को डालें पर लादकर उठा ले जा रहे हैं पशु तस्करों से पुलिस से मुठभेड़ भी हो चुकी है पुलिस की गाड़ी पर भी हमला कर के निकल गए थे क्षेत्र में पशु तस्करों का आतंक व्याप्त हो गया है पहले तो पशुसाले से भैंस उठाकर लेकर चले जाते थे अब तो पशुपालकों को बंधक बनाकर मारपीट भी रहे हैं आज ऐसी घटना रायपुर निवासी अब्दुल जब्बार के यहां घटी उनके पशु साले में तीन भैंस तीन बकरी को पशु तस्करों ने पशु साले का ताला तोड़कर और वहां पर लेटे हुए नौकर को बंधक बनाकर रोकने पर मारपीट कर घायल कर के तस्करों ने डाले पर लादकर जानवरों को उठा ले गए बीते दिनों ऐसी कई घटनाएं क्षेत्र में घट रही हैं लेकिन पशु तस्करों को पुलिस का कोई भय व्याप्त नहीं है डाले कि रोज धरपकड़ हो रही है लेकिन कोई भी खुलासा नहीं हो पा रहा है ना ही पशु चोरों को इसका भय ही व्याप्त है पुलिस प्रशासन के लिए खुली चुनौती सी बन गए हैं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त हो रहा है साथ ही ग्रामीण भयभीत भी दिखाई दे रहे हैं अगर इस पर पुलिस प्रशासन अंकुश नहीं लगा पाती तो पशु तस्कर किसी दिन पशुपालकों के साथ बड़ी घटना का अंजाम भी दे सकते हैं ।
0 टिप्पणियाँ