-->

फ्यूचर लाइन टाईम्स देश विदेश की नॉन स्टॉप खबरें मनोज तोमर गौतमबुद्धनगर ब्यूरो चीफ के साथ ।

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


👉🏿समाचार : महा चक्रवात का खतरा टला, गुजरात की समुद्र सीमा से नहीं टकराएगा।


👉🏿शाहजहांपुर: चिन्मयानंद मामले में SIT ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की।


👉🏿सबूतों और साक्ष्यों के आधार पर सुप्रीम कोर्ट जो फैसला देगा, हम मानेंगे: अरशद मदनी।


👉🏿बाबरी मस्जिद एक मस्जिद थी और शरिया के अनुसार आज भी मस्जिद है: अरशद मदनी।


👉🏿अयोध्या मामले पर जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्य्क्ष मौलाना अरशद मदनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस।


👉🏿राजस्थान: अलवर कोर्ट में पुलिसकर्मियों और वकीलों के बीच हुई हाथापाई।


👉🏿महाराष्ट्र: संजय राउत ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात।


👉🏿पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर वकीलों का प्रदर्शन, आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग।


👉🏿दिल्ली: रोहिणी कोर्ट की बिल्डिंग की छत पर चढ़कर एक वकील ने दी सुसाइड की धमकी।


👉🏿1984 सिख विरोधी दंगा मामला: सज्जन कुमार को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत।


👉🏿महाराष्ट्र: शरद पवार से मिलने पहुंचे शिवसेना सांसद संजय राउत।


👉🏿दिल्ली: वकीलों ने साकेत कोर्ट के सभी दरवाजे बंद किए, कामकाज ठप।


👉🏿साउथ की फिल्म देखकर नाबालिग लड़के को अगवा किया, भागने की कोशिश पर ली जान
भोपाल : मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में 13 वर्षीय एक लड़के का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया. लड़के ने भागने की कोशिश की तो उसके सिर पर भारी पत्थर से चोट की गई जिससे उसकी मौत हो गई. हैरानी की बात है कि अपहरण करने का आरोप पांच लड़कों पर है. इनमें से एक की उम्र 19 साल है और बाकी चार नाबालिग हैं। विदिशा जिले के गंजबसोडा में ये घटना हुई. आरोप लड़के की कॉलोनी और आसपास रहने वाले लड़कों पर ही है. पांचों आरोपी लड़कों ने दक्षिण भारत की एक फिल्म देखकर 13 वर्षीय पवन कुशवाहा के अपहरण की साजिश रची। पवन के घरवालों ने 4 नवंबर शाम को उसके लापता होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई. 5 नवंबर को पवन का शव एक खेत से मिला. उसके सिर पर चोट का निशान था और गले में स्कॉर्फ बंधा हुआ था।  


खेलने के लिए निकला था नाबालिग
पुलिस के मुताबिक पवन के पिता नारायण सिंह कुशवाहा का गंजबसोडा में केटरिंग का कारोबार है. पवन सोमवार दोपहर को साइकिल से खेलने के लिए निकला था. देर शाम तक वो घर नहीं लौटा तो घरवालों को फिक्र हुई. उसे आखिरी बार एक नाबालिग दोस्त के साथ खेलते हुए देखा गया था। जब उस लड़के से पवन के बारे में कुछ नहीं पता चला तो उसके घरवालों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने पवन के साथ आखिरी बार देखे गए लड़के से पूछताछ की तो उसने कॉलोनी में ही रहने वाले 19 वर्षीय अजय चिडर और चार अन्य नाबालिगों के बारे में सुराग दिया।


आरोपी लड़कों ने कुबूला जुर्म
इन आरोपी लड़कों ने पवन का फिरौती के लिए अपहरण करने और फिर उसकी हत्या कर शव को खेत में फेंकने का अपराध कबूल किया. पांचों आरोपियों को उनके कबूलनामे के बाद हिरासत में लिया गया. आरोपियों के बताने पर पवन का शव खेत से बरामद किया गया। गंजबसोडा ग्रामीण पुलिस स्टेशन के इंचार्ज वीरेंद्र मार्सकोले ने बताया, 'आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने एक दक्षिण भारतीय फिल्म देखने के बाद लड़के का अपहरण किया. जब लड़के ने भागने की कोशिश की तो उसके सिर पर भारी पत्थर से चोट की गई. पवन की वहीं गिरने से मौत हो गई. उसके मुंह पर स्कॉर्फ बांध कर शव को खेत में फेंक दिया गया.' पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।


👉🏿मथुरा: कान्हा की नगरी में पिता बना कंस, जमीन विवाद में बच्चे को पटका
मथुरा : उत्तर प्रदेश में कान्हा की नगरी के नाम से मशहूर मथुरा से एक पिता की क्रूरता का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, जमीन विवाद में प्रशासनिक अधिकारी के सामने क्रूरता और मानवता को शर्मसार करने का खेल खेला गया और मौके पर मौजूद मांट थाने की पुलिस तमाशबीन बनी रही। यह घटना उस समय सामने आई जब सहायक भूलेख अधिकारी (ARO) राजीव उपाध्याय खादर की 3 एकड़ जमीन को खाली कराने गए थे. राजस्व टीम के साथ गांव का ही एक युवक भी पहुंचा था. जिसे देखकर जमीन पर काबिज वीरी सिंह का पारा चढ़ गया और गांव के उस युवक से कहासुनी के साथ मारपीट हो गई।
मारपीट में वीरी सिंह अपना आपा खो बैठा और बिना कुछ सोचे समझे अपनी ही गोद में बैठे बच्चे के पैर पकड़कर हवा में घुमाया और जमीन पर मारने की कोशिश की. हालांकि इस दौरान बच्चे की मां ने उसे पकड़ लिया. जिससे बच्चे की जान बच गई।


सहायक भूलेख अधिकारी ने नहीं दर्ज कराई शिकायत
इस पूरे हंगामे के बीच मौके पर मौजूद राजस्व अधिकारी और शांति व्यवस्था बनाने वाली मांट पुलिस मोबाइल में व्यस्त रही और हाथ पर हाथ रखकर देखती रही. सिर्फ एक महिला पुलिसकर्मी ने मां के साथ मिलकर कंस बने पिता को पकड़ने की कोशिश की. जिससे मासूम की जान बची. पूरे घटनाक्रम में प्रशासनिक लापरवाही उस समय उजागर हुई जब सहायक भूलेख अधिकारी ने इस मामले में कोई लिखित शिकायत थाने में नहीं दी. हालांकि उन्होंने कहा कि उनके साथ मारपीट नहीं गाली गलौज हुई है। वहीं पुलिस ने ही वीरी सिंह सहित 3 लोगों के खिलाफ शांति भंग करने के आरोप कार्यवाही की. इस मामले में जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने बताया कि इस मामले की जांच एडीएम प्रसाशन को सौंपी है, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।


👉🏿वकीलों का साकेत, रोहिणी और पटियाला कोर्ट में प्रदर्शन जारी, वकील ने की आत्मदाह करने की कोशिश
दिल्ली : दिल्ली में पुलिस के जोरदार विरोध-प्रदर्शन के बाद आज दिल्ली के वकील प्रदर्शन कर रहे है। दिल्ली में पुलिसवालों और वकीलों के बीच शनिवार से यही स्थिति बनी हुई है विरोध प्रदर्शन के दौरान रोहिणी कोर्ट में एक वकील ने आत्मदाह की कोशिश की है। खुदपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश करने वाले आशीष चौधरी का कहना है कि वह ये अपने आत्मसम्मान के लिए कर रहे हैं। पुलिसवालों को खिलाफ वकील दोषी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
प्रदर्शनकारी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर SC के वकील का दिल्ली CP को नोटिसशत्रु के सामने नहीं आए कीर्ति, उठे सवाल
आज वकीलों ने साकेत, रोहिणी और पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में प्रदर्शन किया और लोगों को अंदर जाने से रोका और दिल्ली की 6 जिला अदालतों में से तीन अदालतों में कार्य पूरी तरह ठप हो गया।बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने वकीलों को हड़ताल करने से मना किया था, लेकिन वकील नहीं माने हैं। हड़ताल कर रहे वकील किसी की सुनने को तैयार नहीं हैं।साकेत और रोहिणी कोर्ट परिसर के गेट को बंद कर दिया गया है. किसी को अंदर घुसने नहीं दिया जा रहा। वकील गेट पर ही प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं।
बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस और वकीलों के बीच झड़प के मामले में सुनवाई करते हुए दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया था। वहीं कुछ और पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने का आदेश भी दिया था। इसी के विरोध में दिल्ली पुलिस के जवाब मंगलवार को सुबह से लेकर देर शाम तक प्रदर्शन करते रहे।


👉🏿थाईलैंड में संदिग्ध विद्रोही हमलों में 15 लोगों की मौत
थाईलैंड : थाईलैंड के हिंसा ग्रस्त दक्षिणी हिस्से में संदिग्ध मुस्लिम विद्रोहियों के हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। दक्षिणी सेना के प्रवक्ता प्रमोत प्रोम-इन ने यह जानकारी दी। कई वर्षों बाद किसी हमले में इतने अधिक लोगों की मौत हुई है। प्रमोत ने कहा, “12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दो की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई और एक की मौत आज सुबह हुई।” थाईलैंड का मलय मुस्लिम बहुल दक्षिणी हिस्सा अत्यंत हिंसक चरमपंथ से प्रभावित है। जिसने पिछले 15 वर्षों में 7,000 से ज्यादा लोगों की जान ले ली। इनमें से अधिकतर आम नागरिक थे।


👉🏿पाकिस्तान में डेंगू का कहर, 66 लोगों की मौत
दिल्ली : पाकिस्तान में डेंगू के प्रकोप ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस वर्ष अभी तक मच्छर जनित बीमारी डेंगू के 44 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 66 लोगों की मौत हो चुकी है। इसस पहले वर्ष 2011 में पाकिस्तान में डेंगू के 27 हजार मामले रिकॉर्ड किए गए थे लेकिन डेंगू से मरने वालों की संख्या 370 थी जो वर्तमान संख्या से करीब छह गुना अधिक थी। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के रोग निगरानी प्रभाग के प्रमुख डॉ. राण सफदर ने बताया कि इस वर्ष दुनिया भर में डेंगू के मामलों की अभूतपूर्व संख्या दर्ज हुई है। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान में अन्य देशों के मुकाबले अत्यधिक सुधार हुआ है। डॉ.सफदर ने बताया इस वर्ष डेंगू की चपेट में 44 हजार लोग आये है और इस बीमारी से 66 लोगों की जान गई है। हसन रूहानीउन्होंने कहा कि देश के अधिकतर इलाकों में डेंगू मच्छर के संचरण का मौसम लगभग खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि कराची देश का एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जहां सिंध से न केवल 94 प्रतिशत मामले सामने आए बल्कि वहां चालू वर्ष के अंत तक डेंगू के मामले सामने आना जारी रह सकता है। वर्तमान वर्ष में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार देश में डेंगू के कुल 44415 मामले सामने आ चुके हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ