-->

किसानों के बिलो पर भारी गड़बड़ी होने से किसानों पर पड़ रहा है समस्याओ का सामना

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


ऐई मीटर की हठधर्मिता व समस्या का समाधान न होने व  ऐई मीटर के फोन न उठाने से क्षेत्र के किसान है परेशान


भाकियू नगराध्यक्ष अभिषेक बंसल चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान न हुआ तो आलाकमान से बात कर जल्द ही ऐई मीटर के आफिस का घेराव कर  आफिस पर धरना पर्दशन किया जायेगा।*


चरथावल/मुजफ्फरनगर


मीटर की समस्याओं के समाधान न होने से क्षेत्र के लोगो को भारी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है।समस्या के समाधान के लिए एई मीटर न फोन उठा रहे है और न ही समस्या का समस्या का समाधान कर रहे है भाकियू नगराध्यक्ष अभिषेक बंसल चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान न हुआ तो आलाकमान से बात कर जल्द ही ऐई मीटर के आफिस का घेराव कर उनके आफिस पर धरना पर्दशन किया जायेगा।
               चरथावल क्षेत्र में  विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए मीटर विलो में न चढ़ने वह नए बदले गए मीटर दिल में न चढ़ने से क्षेत्र के ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है किसानों जे बिल ठीक नही हो पा रहें है तथा बिल में नए मीटर न चढ़ने के कारण ग्रामीणों के हजारों हजारों रुपए के बिल आ रहे हैं रिपेयर क्षेत्र के ग्रामीण परेशान है क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा जब इस समस्या के समाधान के लिए जेई से संपर्क करते है तो वह बोलते हैं कि हमने लिखकर भेज दिया है जल्द हो जाएगा लेकिन हफ्तो बीत जाने के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है यही मीटर को पूर्ण करने पर यही मीटर फोन उठाना दोबारा नहीं समझते  और न ही समस्या का समाधान करते क्षेत्र के ग्रामीणों ने ऐई  मीटर पर हठधर्मिता वह फोन ना उठाने वह काम करने आरोप लगाया है दो दिन पूर्व भी भाकियू नगर अध्यक्ष अभिषेक बंसल ने अधिशासी अभियंता से से भी  फ़ोन पर वार्ता कर नाराजगी प्रकट की थी कि ऐई मीटर फ़ोन नही उठा  रहे है ।उसके बाद भी इन महाशय द्वारा फ़ोन नही उठाया गया भाकियू नगराध्यक्ष अभिषेक बंसल चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान न हुआ तो आलाकमान से बात कर जल्द ही ऐई मीटर के आफिस का घेराव कर उनके आफिस पर धरना पर्दशन किया जायेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ