किसान एकता संघ ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


किसान एकता संघ ने जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि पैट्रोल पंपों द्वारा तेल मापने में हो रही अनियमितताएँ के संबंध में जनपद गौतम बुद्ध नगर में कुछ पैट्रोल पंप गाड़ियों में डीजल / पैट्रोल डालने में अनियमितताएँ कर रहे हैं जिनमें से एक पैट्रोल पंप जो ग्रेटर नोएडा के ITBP सोसाइटी के कोने पर ऐछर मार्किट से 500 मीटर दूरी पर स्थित coco - III PIGr . NOIDA कंपनी द्वारा संचालित है तेल डालने में धोखाधड़ी कर रहा है | जिसके प्रति हमारे क्षेत्र में रोष है । हमारे क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियो के साथ धोखाधड़ी पंप द्वारा की गई । इनकी गाड़ी MG hector की fuel capacity 60 लीटर है , जब ये पैट्रोल पंप पर डीजल भरवाने के लिए गए थे तो इनकी गाड़ी में लगभग 10 लीटर डीजल पहले से ही मौजूद था फिर भी पैट्रोल पंप वालों ने इनकी गाड़ी में 61 . 95 लीटर डीजल डालकर पर्ची काटकर दे दी , जब इन्होने इसका विरोध किया तो स्टाफ ने इनके गली गलौच की | इसी के साथ हमारे ऐछर मार्केट के कुछ निम्नवर्गीय लोग जिनके पास दो पहिया वाहन है उनके साथ रोज धोखाधड़ी ये पंप करता है इसकी शिकायत रोजाना हमारे संगठन को मिल रही है । यह पंप क्षेत्र के लोगों के धन को लूटने का कार्य कर रहा है । संगठन ने जिलाधिकारी से मांग की है कि जल्द से जल्द कार्यवाही करके इस पैट्रोल पंप को बंद कराया जाए अन्यथा किसान एकता सघ विराध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगा | ज्ञापन देने में ब्रिजेश भाटी राष्ट्रीय महासचिव किसान एकता संघ आलोक नागर आदि उपस्थित रहे


Post a Comment

0 Comments