-->

किसान एकता संघ ने 7 नवंबर को महापंचायत करने का किया ऐलान

किसान एकता संघ ने यमुना प्राधिकरण के सैक्टर 18 में चल रहे धरने पर 7 नवंबर को महापंचायत करने का ऐलान किया


फ्यूचर लाइन टाईम्स


दनकौर ÷ दिनांक 4 नवम्बर दिन सोमवार को यमुना विकास प्राधिकरण के खिलाफ सैक्टर 18 में किसान एकता संघ के द्वारा चल रहे धरने के चौथे दिन संगठन के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को धरना स्थल पर महापंचायत कर यमुना प्राधिकरण के सैक्टर 18 के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों को रोकने का निर्णय लिया संगठन के जिलाध्यक्ष कृष्ण नागर ने कहा मंगलवार से यमुना प्राधिकरण से प्रभावित गांवों में जाकर पंचायत की जाएगी और किसानों को जागरूक किया जाएगा ज्यादा से ज्यादा किसान महापंचायत में हिस्सा लेंगे प्राधिकरण की तानाशाही नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर अपनी आवाज को बुलंद करेंगे पिछले काफी लंबे समय से 64% पाईट 7%अतिरिक्त मुआवजा 10% विकसित भूखंड आबादी निस्तारण व क्षेत्र के युवाओं के रोजगार के अधिकार के लिए काफी लंबे समय से किसान आंदोलन कर रहे हैं लेकिन यमुना प्राधिकरण किसानों की अनदेखी कर रहा है जिससे किसानों में रोष है इस मौके पर सोरन प्रधान रमेश कसाना ,बिजेद्र रीलका,सतीश कनारसी,अखिलेश प्रधान,कृष्ण नागर प्रताप नागर ,जाफर खान,मोहनपाल बीडीसी,याद मौहम्मद,नसीर खान, सुरेश नंबरदार,वीरपाल,हेमराज,सरजीत प्रधान ,अमित चपरगढ़, दुर्गेश शर्मा,अमित नागर अहमद सहिद मौजूद रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ