-->

एस० डीएम० सदर ओर सीओ सदर ने पुलिस बल के साथ किया फ्लेग मार्च किया

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


जनपद मुज़फ्फरनगर के कस्बा चरथावल में एस० डीएम० सदर ओर सीओ सदर ने पुलिस बल के साथ किया फ्लेग मार्च किया । आपसी सौहार्द बनाये रखने के लिये एस डीएम सदर सीओ सदर ने पैदल मार्च के साथ नुक्कड़ सभाये करते हुए लोगो से की शांति बनाये रखने की अपील कि व अयोध्या मामले पर आने वाले फैसले को लेकर निकाला गया मार्च दोनों धर्मो के गणमान्य लोग मौजूद रहै। कस्बे के मैन बस स्टेंड बाजार कला जामा मस्जिद वाली गली आदि जगह से निकाला पैदल मार्च निकाल गया। एस डीएम सदर विजय कुमार सीओ सदर कुलदीप कुमार थाना प्रभारी सुबेसिंह सहित समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे सीओ सदर कुलदीप कुमार ने कहा सोशल मीडिया या किसी अन्य तरीके से माहौल खराब करने वालो पर रहेगी पुलिस की पैनी नज़र माहौल खराब करने वालों से सख्ती से  निपटा जाएगा


साथ ही दोनों धर्मो के लोगो ने पुलिस का सहयोग करने की कही बात कोर्ट का जो भी फैसला आयेगा होगा सर्वमान्य क्षेत्र में रहेगा प्यार मोहब्बत बरकरार दिलाया पूरा भरोसा दिलाया गया ।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ