औरैया जिले के स्कूल की छात्रा की निर्मम हत्या के विरोध में बेटी रक्षा दल ने निकाला कैंडल मार्च

औरैया जिले स्कूल के अध्यापक द्वारा छात्रा की निर्मम हत्या के विरोध में बेटी रक्षा दल ने निकाला कैंडल मार्च। फ्यूचर लाइन टाईम्स 


दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लाइनपार क्षेत्र में कैंडल मार्च निकाल कर लोगो ने रोष प्रकट किया है बेटी रक्षा दल के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष अमित बग्गा ने  आरोप लगाया कि जिला औरैया में आर्यभट्ट कन्या इंटर कॉलेज की कक्षा 8 की छात्रा  जोकि परीक्षा देने के बाद अपने घर लौट रही थी जिसकी हत्या कॉलिज के पूर्व अध्यापक व उसके सहयोगियो द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी जाती है उसके विरोध में आज ये कैंडिल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।उत्तर प्रदेश में सुशाशन सरकार बनने के बाद भी पिछले ढाई वर्षो में साढ़े आठ सौ से अधिक बलात्कार एव हत्याए हो चुकी है।बड़े दुःख के साथ कहना पड़ रहा हैं कि शाशन प्रशाशन कि चूक और लापरवाही अच्छी सरकार को बदनाम करने में अग्रणी भूमिका निभा रही है मुख्य रूप से पुलिस प्रशासन रक्षक ही भक्षक की भूमिका निभा रहे हैं प्रदेश के हर जिले में पुलिस के खिलाफ आम जनता में रोष है जिसे ठीक करना और शक्ति से कार्य करना आवश्यक है।
बेटी रक्षा दल राष्ट्रीय संगठन औरैया जिले में किय गये जघन्य हत्याकांड की निंदा करता है और हत्याकांड में लिप्त शिक्षक और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिए जाने की भ मांग करते हैं और  पीड़ित परिवार को तुरंत शासन द्वारा ₹5000000 की आर्थिक सहायता की जाए और उसके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। राष्ट्रिय अध्यक्ष नवाबुद्दीन सिद्धिकी,जिला अध्यक्ष अमित बग्गा,प्रवक्ता जमीर अहमद, महबूब आलम लारी राकेश जैन डॉक्टर साहब हाजी रियाज अहमद डॉ परवेज अख्तर पार्षद मोबीन अहमद डॉक्टर समाप्ति मजूमदार मोहम्मद गालिब खाली चौधरी डॉक्टर शहजाद पार्षद आयुक्त पवन तोमर राहुल गौतम आसिफ रजा शिवानी पायल अनुष्का अजय कुमार नवीन वर्मा आदि कार्यकर्ता बेटी रक्षा दल के कार्यकर्ता कैंडल मार्च में उपस्थित रहे ।


Post a Comment

0 Comments