विकास यादव को बनाया गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष

फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 20,2019,  संवाददाता आकाश ठाकुर, गाजियाबाद : विजयनगर क्षेत्र के अकबरपुर बहरामपुर में बेटी सुरक्षा दल की एक सभा आयोजित की गई । जिसमें बहरामपुर के निवासी विकास यादव पुत्र हरीशचन्द्र यादव को गाजियाबाद का जिलाध्यक्ष बनाया गया। सभा में सैकड़ो लोग उपस्थित थे। सभी ने जिलाध्यक्ष एवं बेटी सुरक्षा दल का स्वागत किया। बेटी सुरक्षा दल पूरे देश में तेजी से आगे बढ़ रही है। बेटी सुरक्षा दल की राष्ट्रीय अध्यक्षा बबिता शर्मा ने बताया कि देश में बेटियों की स्थिति आज भी उपेक्षित है। जिसे अपेक्षित बनाना ही संगठन का उद्देश्य है। राष्ट्रीय अध्यक्षा ने बताया कि आज भी बेटियां पूर्ण रूप से सुरक्षित नहीं है। जिसकी वजह से लोग बेटियों को पैदा होने से डरते हैं। अगर किसी के घर बेटी पैदा होती तो उसके घर परिवार वाले उस दिन से ही बेटी के सुरक्षा एवं शिक्षा के लिए चिन्तित हो जाते हैं। जिसका कारण है हमारे समाज में बेटियों पर लोगो की बुरी नजर होना। आज भी गांव में ज्यादातर बेटियां उच्च शिक्षा से बंचित रह जाती है। इसका मुख्य एवं एक कारण बेटियों का सुरक्षित नहीं होना है। बेटी सुरक्षा दल के केंद्रीय संयोजक डॉ0 एस के शर्मा ने बताया की बेटी सुरक्षा दल का मुख्य उद्देश्य बेटियों के लिए सुरक्षा, शिक्षा एवं चिकित्सा गारंटी कानून बनवाना है। बेटी सुरक्षा दल इन्हीं मुद्दों पर काम कर रही है तथा जबतक सरकार इसके लिए एक गारंटी कानून नहीं बनती तबतक सतत संघर्ष करती रहेगी। आज के सभा में बेटी सुरक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्षा बबिता शर्मा, केंद्रीय संयोजक डॉ0 एस के शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव संजय सिंह, राष्ट्रीय महासचिव साजिद खान, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी कुंवर हैदर अली, जिला मीडिया प्रभारी एवं बिहार प्रदेश प्रभारी रत्नेश सिंह, गाजियाबाद जिलाउपाध्यक्ष महिला लता गोश्वामी, गाजियाबाद जिला महासचिव राहिल खान,


Post a Comment

0 Comments