थाना विजयनगर पुलिस ने किया दो लूट का खुलासा

थाना विजय नगर जनपद गाजियाबाद पुलिस द्वारा दो लूट का  खुलासा करते हुए 02 शातिर लुटेरे मय लूट के 15000 रुपए एवं एक चैन तथा बाइक एवं  हथियारों सहित किए गए गिरफ्तार ,फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 2 अक्टूबर 2019, संवाददाता आकाश ठाकुर, गाजियाबाद : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजियाबाद द्वारा जिले में चैन एवं केश लुटेरों के विरुद्ध चलवाये जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक विजय नगर श्री श्यामवीर सिंह के नेतृत्व मैं लुटेरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कल दिनांक 01अकटूबर 2019 को सब इंस्पेक्टर कवीश मलिक एवं सब इंस्पेक्टर राम गोपाल सिंह द्वारा थाना विजय नगर टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर एलएनटी चौराहे पर चेकिंग कर 02 शातिर अपराधियों को मय लूट की रकम 15 हजार रुपए  संबंधित घटना में प्रयुक्त बाइक FZ UP14CS-4252 एवं एक फर्जी नंबर प्लेट तथा दो तमंचा 315 बोर के कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया !
   गिरफ्तार अभियुक्तों फरमान पुत्र गुफरान,  नसीम पुत्र अली अहमद ने पूछताछ में बताया कि हम दोनों साथ मिलकर मोटरसाइकिल से अकेले जा रहे व्यक्तियों एवं महिलाओं का पीछा कर सुनसान जगह पर मौका पाकर हथियारों के बल पर गले में पहनी चैन एवं जेब में ले जा रहे कैश को लूटते हैं और लूट का विरोध करने पर हम लोग गोली चला कर फरार हो जाते हैं यह बरामद 15 हजार रुपए हम दोनों ने आज से करीब 2 माह पहले स्कूटी से जा रहे एक व्यक्ति से काशीराम रोड पर 40 हजार रुपए लूटे थे और लूट का विरोध करने पर हम लोगों ने उसके गोली मार दी थी तथा बरामद सोने की चैन हम दोनों ने प्रताप विहार क्षेत्र में जा रही एक महिला के गले से छीनी थी यह वही चैन है जिसे आज हम बेचने जा रहे थे इस संबंध में थाना विजयनगर पर मु0अ0स0 836/2019 धारा 392 IPC IPC एफआईआर दर्ज हैं तथा बरामद फर्जी नंबर प्लेट UP14CS-4252 के बारे में बताया कि हम अलग-अलग नंबर बदलकर लूटपाट करते हैं जिससे कि हमारा असली नंबर नोट ना हो सके
   अभियुक्त फरमान एवं नसीम पर करीब आधा दर्जन से अधिक अभियोग लूट डकैती हत्या एवं हत्या का प्रयास तथा चोरी आदि के अभियोग दिल्ली गाजियाबाद में पंजीकृत है   गिरफ्तार अभियुक्त एटीएम मशीनों एवं बाजारों में खड़े रहकर ATM मशीन से रुपए निकालने वालों को वाच करते रहते हैं और जेब में  रुपए भांपकर वही से पीछा कर एकांत मैं मौका पाकर हथियारों के बल पर लूट लेते हैं तथा विरोध करने पर गोली मार देते हैं । SHO श्याम वीर सिंह, सब इंस्पेक्टर कवीश मलिक सब इंस्पेक्टर रामगोपाल सिंह हेड कांस्टेबल अरुण कुमार कॉस्टेबल विशाल राठी व कॉस्टेबल सचिन कुमार आदि पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारी की गयी । अभियुक्त फरमान एवं नसीम पुलिस टीम का फोटो


Post a Comment

0 Comments