-->

थाना फेस तीन के क्षेत्र से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद

फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 16,2019, संवाददाता मोहित खरवार, नोएडा: थाना फेस-3, नोएडा पुलिस के  द्वारा दो शातिर शराब तस्कर गिरफ्तार व कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब 25 पेटी(कुल 1200 पौव्वे) इम्पैक्ट ग्रेन व्हिस्की हरियाणा मार्का शराब व एक सफारी कार भी बरामद हुई वो भी  बिना नम्बर की,  वरिष्ठ  पुलिस अधीक्षक जनपद गौतमबुद्ध नगर के आदेशानुसार शराब तस्करो के विरुद्ध चलाये जा रहे निरन्तर अभियान के दौरान वरुण पवार व मानसिंह अपनी पूरी टीम के साथ  दिनांक अक्टूबर 16,2019 को  पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय महोदय के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना फेस-।।। नोएडा के  नेतृत्व में थाना फेस-III नोएडा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एफएनीजी रोड गड्डे के पास से कार सफारी बिना नम्बर के  दो शातिर शराब तस्कर सचिन व रविन्द्र यादव को गिरफ्तार किया गया 
  तथा आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है । बदमाश शातिर किस्म के शराब तस्कर है । बदमाशो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ