-->

तीन दिवसीय यजुर्वेद पारायण महायज्ञ

फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 3,2019, संवाददाता मनोज तोमर ,गोतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा: जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित 3 दिवसीय यजुर्वेद पारायण महायज्ञ, तीन दिवस पर वैदिक मंत्रों के साथ भारतवर्ष के उच्च कोटि के विद्वानों के द्वारा यज्ञ महिमा,आत्मा,परमात्मा,भक्ति,वेद, कर्म व धर्म जैसे विषयों पर सुविचार व मार्गदर्शन मिलेगा ।


तीनो दिवस पर यज्ञ, प्रवचन व प्रसाद वितरण की विशेष व्यवस्था की गयी है।


सतेंद्र आर्य ने निमंत्रण के लिए डिजिटल निमंत्रण की व्यवस्था की गई है ताकि पर्यावरण एवं प्रकृति संरक्षण को संरक्षित किया जा सके


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ