चौ. वेदराम सिंह ग्रामीण स्पोर्ट्स स्टेडियम में श्री गाँधी इण्टर कालिज दुजाना के सौजन्य से चल रही तीन दिवसीय जनपदीय माध्यमिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन, फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 18, 2019, मनोज तोमर, गोतमबुद्धनगर : प्रतियोगिता में कासना जोन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । द्वितीय स्थान पर मेजबान जोन वैदपुरा तथा तृतीय स्थान पर जेवर जोन रहा ।जिला विधालय निरीक्षक नीरज पाण्डेय ने विजेताओ को मेडल पहनाकर व ट्राफी देकर सम्मानित किया। जिला विधालय निरीक्षक ने सभी विजेता खिलाडियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल भी शिक्षा का अंग है तथा सभी बच्चों को कड़ी मेहनत करते हुए आगे बढते रहने की प्रेरणा दी । सभी खेल शिक्षको व आयोजको को बधाई देते हुए कहा कि इन सभी बच्चों को आगे तक लेकर जाए तथा बच्चों के हित से संबंधित किसी भी कार्य के लिए मै हमेशा तत्पर रहुँगा। संस्था प्रधानाचार्य ऋषिपाल नागर ने जिला विधालय निरीक्षक व समस्त अतिथियों का आभार किया । मा. ओमपाल नागर पी. टी. आई ने सभी अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर आई सी प्रधानाचार्य शेरसिंह वरुण , प्रधान अजित सिंह मैनेजर, नरेन्द्र भडाना, धर्मवीर नागर पूर्व प्रधानाचार्य, रवीन्द्र शर्मा , सुनील नागर बाबा, ब्रहमप्रकाश कसाना , विकास शर्मा , प्रवीन नागर, ईश्वर शर्मा, उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ