फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 03,2019, संवाददाता अखिलेश तिवारी, प्रतापगढ़ : जनपद के पट्टी क्षेत्र में इन दिनों झोलाछाप चिकित्सकों का बोलबाला है जिससे यह प्रतीत होता है कि जिले के स्वास्थ्य महकमे की मिलीभगत से ही धन देकर (पूजा-पाठ) के दम पर चल रहा है अवैध क्लीनिक चिकित्सकों ने बताया कि हमें जनपद के विभागीय अधिकारियों को धन देना पड़ता है/ पूजा पाठ करनी पड़ती है उनकी दया पर चल रहा है चिकित्सालय अगर देखा जाय तो पट्टी क्षेत्र के बहुता, अमापुर, दयालगंज, पचौरी, रेडीगारापुर आदि क्षेत्रों में बिना रोक-टोक/ आवाज से अवैध क्लीनिक संचालित की जा रही है। पट्टी तहसील के रेड़ीगारापुर बाजार में इन दिनों प्रत्येक रविवार को एक वैद्य/हकीम भी आने लगे हैं जो परेशान मरीजों को खूब चूना लगाते हैं। इतना जरूर है कि जो सरकारी अस्पताल की सेवाएं हैं वह भले ही ठप रहें ।
0 टिप्पणियाँ