गाज़ियाबाद के घण्टाघर कोतवाली के कालका गढ़ी चौकी क्षेत्र के तुराबनगर मार्केट में एक महिला को चौकी प्रभारी रणवीर सिंह द्वारा धक्का देते हुए सोशल मीडिया पर दो दिन पूर्व में एक वीडियो वायरल हुआ था, फ्यूचर लाइन टाईम्स ,दिनांक अक्टूबर 18,2019, सुनील गौतम, गाजियाबाद : वायरल वीडियो के संबंध में प्रारंभिक जांच में पाया गया कि उक्त महिला के साथ असंवेदनशील व्यवहार एवं अभद्र आचरण किया गया था कोतवाली गाज़ियाबाद पर नियुक्त उपनिरीक्षक रणवीर सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है। जानकारी के लिए बता दे कि महानगर के दरोगा का एक अमानवीय चेहरा सामने आया है। यहां एक महिला के साथ दरोगा ने बदसलूकी कर दी। जिसका वीडियो गाजियाबाद में वायरल हो रहा है। दरअसल त्यौहार को लेकर एक महिला अपने पति के साथ तुराबनगर मार्केट में मेहंदी लगवाने आई थी। लेकिन इसी दौरान पुलिस वहां दुकान बंद करवाने पहुंच गई। जिसे लेकर वहां विवाद छिड़ गया।
इस दौरान पुलिस ने ना सिर्फ महिला के पति को जबरदस्ती गाड़ी में बिठाया बल्कि जब महिला ने दरोगा को रोकने का प्रयास किया तो दरोगा ने महिला के साथ धक्का मुक्की कर बदसलूकी भी की थी जिसकी निष्पक्ष जांच करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली गाज़ियाबाद कि कालका गढ़ी चौकी पर नियुक्त उपनिरीक्षक रणवीर सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।
0 टिप्पणियाँ