-->

सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को रोकना होगा : अतुल गर्ग

स्थानीय विधायक एवं राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रयोग ना करने का निवेदन करते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को रोकना है इसी लिए हम सभी को सिंगल यूज प्लास्टिक को ना करनी होगी। फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 04,2019 ,संवाददाता आकाश ठाकुर, गाजियाबाद : अतुल गर्ग ने सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में बताते हुए कहा प्लास्टिक कई माइक्रॉन में बनता है। लेकिन 40 माइक्रोमीटर (माइक्रॉन) या उससे कम स्तर के प्लास्टिक को सिंगल यूज प्लास्टिक कहते हैं। प्लास्टिक से बने ऐसे उत्पाद एक ही बार उपयोग में लाए जा सकते हैं औऱ इनको रिसाइकिल भी नहीं किया जा सकता। ये पर्यावरण में ही रहेंगे और इनका नाश भी संभव नहीं है। ये पर्यावरण के लिए सबसे बड़ा खतरा है इसी लिये हम सभी को सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को रोकना होगा।
वार्ड 39 के पार्षद हिमांशु लव ने रोजमर्रा जीवन मे आने वाले सिंगल यूज प्लास्टिक जिस में सब्जी की पतली वाली पन्नी, जो आप सब्जी वाले से लेते हैं, सड़क पर ठेली पर मिलने वाले प्लास्टिक वाले चाय के कप, पानी की बोतल जो आप बाजार से खरीदते हैं, कोल्ड ड्रिक्स की बोतल, कोल्ड ड्रिंक की स्ट्रा, ऑनलाइन शॉपिंग की वो पॉलिथीन जिसमें सामान पैक होकर आता है, सड़क पर चाट पकोड़ी वाली प्लास्टिक की प्लेट, जन्मदिन पर केक के साथ मिलने वाला चाकू, प्लास्टिक की चम्मच और काटे, डिस्पोजेबल आइटम्स,थर्मोकोल के सभी सामान आते है हम सभी को इन सभी वस्तुओं से दूर रहना है साथ ही इन के अल्टरनेट वस्तुओ का उपयोग करना होगा।माननीय मंत्री अतुल गर्ग जी,पार्षद हिमांशु लव,पार्षद राजकुमार नागर, संदीप प्रसाद,संजीव गुप्ता,तेन सिंह,नीरज गोयल,महावीर नागर,दयानंद बंसल,योगेश कसना,रेनू चंदेला, रश्मि चौधरी,हातम सिंह नागर,भरत सिंह कोरी,राकेश दिवाकर,श्यामवीर चौधरी,अनिल मिश्रा, सुभाष शर्मा,मोहनपाल सिंह,पार्षद अभिषेक चैधरी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ