फ्यूचर लाइन टाईम्स ,दिनांक अक्टूबर 08,2019, संवाददाता अखिलेश तिवारी : प्रतापगढ़ I श्री दुर्गा पूजा समिति लालगंज जिसके नेतृत्वकर्ता जय कौशल, राजा शुक्ल एवं अध्यक्ष शुभम जायसवाल की अगुआई में क्षेत्र के विभिन्न जगहों से चुने गए तीन प्रकार के लोगों को सम्मानित किया गया सम्मानित किये जाने के पूर्व लालगंज के प्रकांड विद्वान पंडित राम दर्शन आचार्य द्वारा मंगल गान करके इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l कार्यक्रम के शुभारम्भ के तदुपरांत सर्वप्रथम लालगंज क्षेत्र के धार्मिक एवं सामजिकता से जुड़ाव रखकर धर्म और समाज के प्रति सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे वज्रघोष ओझा, रामचंद्र शुक्ल, सोनू कौशल, आशू मेडिकल स्टोर साईं भक्त, राम प्रकाश जायसवाल को सम्मानित किया गया तो वहीं दूसरी ओर लालगंज बाजार के श्री दुर्गा पूजा समिति के मुख्य कार्यकर्ता अरविंद कौशल, संतोष शर्मा, रवि कौशल, मंजीत सिंह, सोनू शुक्ला को सप्रेम भेंट देकर सम्मानित किया गया l और अंत में लालगंज तहसील के पत्रकार शास्त्री सौरभ त्रिपाठी को जय कौशल ने व पत्रकार शुभम कुमार श्रीवास्तव को अनिल शुक्ला "राजा" ने एवं साथ ही साथ उभरते एवं चमकते हुए सितारे कविकार लवलेश यदुवंशी, किरण सोनी एवं नगर पंचायत लालगंज अध्यक्ष श्रीमती अनीता द्विवेदी के प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी आदि को सर्वप्रथम मस्तक के ललाट पर टीका लगाया गया उसके तदुपरांत मुकुट एवं अंगवस्त्र पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर श्री दुर्गा पूजा समिति लालगंज ने सम्मानित किया l इस मौके पर कृष्ण कुमार कौशल, राम प्रकाश जायसवाल, बबलू पटवा, डॉ. राम शंकर शुक्ला, अंजनी कुमार कौशल, पवन कौशल, उत्कर्ष कौशल, मोहित कौशल, विनोद सोनी, किशन वैश्य, कैलाश जायसवाल, सीताराम जायसवाल, दयाशंकर पटवा, मोहित जायसवाल, पूर्णिमा सोनी सहित कई लोग मौजूद रहे l
0 टिप्पणियाँ