फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 06,2019, संवाददाता राम अवध भगत, गाजियाबाद: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा चलाये गये अभियान व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी मोदीनगर के सफल पर्यवेक्षण में थाना अध्यक्ष निवाडी जनपद गाजियाबाद के नेतृत्व में उ0नि0 श्री राकेश कुमार शर्मा , उ0नि0 प्रवीन कुमार व माईक मोबाईल पर तैनात चालक दिपेन्द्र , के साथ दिनांक अक्टूबर 06,2019 को समय 05 . 30 बजे प्रातः चैकिंग संदिग्ध वाहन एवं व्यक्ति के दौरान नहर पुल निवाडी से 01 व्यक्ति अभिषेक पुत्र रामबीर सिंह नि0 ग्राम कूकडा थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर को शराब परिवहन में . प्रयुक्त वैगनआर गाडी न0 DL8 CU 07635 में 240 पव्वे ( 5 पेटी ) एन0वी0 गुप हरियाना मार्का शराब व 02 प्लास्टिक की केनों में 5 - 5 लीटर अपमिश्रित शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है । वारदात की जांच उ0नि0 आर्यवीर के सुपुर्द की गयी है । अभियुक्तः अभिषेक पुत्र रामबीर सिंह नि0 ग्राम कूकडा थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर रहने वाला है अभियुक्त से बरामदगी का विवरण : 1 - 240 पव्वे ( 5 पेटी ) एन0वी0 ग्रुप हरियाना मार्का शराब 2 - 02 प्लास्टिक की केनों में 5 - 5 लीटर अपमिश्रित शराब बरामद की गई है अभियुक्त अन्य प्रान्त की अवैध भाराब की तस्करी कर विकय करने एवं अपमिश्रित धाराब बनाकर बेचने का अभ्यस्त अपराधी हैं ।
0 टिप्पणियाँ