ग्राम शाहबेरी, जिला गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरण सरकार के खिलाफ 11 अक्टूबर से भूख हड़ताल के संबंध में पंचायत का आयोजन किया गया, फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 06,2019,संवाददाता सुनील गौतम : पंचायत आयोजन की तैयारी के लिए भारतीय किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र यादव व गौतम बुद्ध नगर के आदमी पार्टी के अध्यक्ष गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष चेतन त्यागी ने भाग लिया, और शाहबेरी संघर्ष समिति ने फैसला लिया गया कि 11 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर जाएंगे और अनशन शुरू होने के 3 दिन के अंदर अगर प्रशासन या प्राधिकरण ने हमारी समस्या का समाधान नहीं किया तो हम सभी शाहबेरी निवासी अपना बोरिया बिस्तर बर्तन बिछावन लेकर प्राधिकरण के दफ्तर के बाहर जाकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ जाएंगे और तब तक वहां से नहीं हटेंगे जब तक कि हमारी समस्या का समाधान न निकाला जाए इस दौरान शाहबेरी की महिलाओं ने भी शाहबेरी संघर्ष समिति को समर्थन दिया और बोला कि हम लोग अपना चूल्हा चौका बंद करके भी इस अनशन को समर्थन देंगे
0 टिप्पणियाँ