फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 08,2019, संवाददाता मनोज तोमर,
दादरी :सलारपुर कला में विजयदशमी के उपलक्ष में विशाल ईनामी दंगल का आयोजन किया गया, सलारपुर कला मैं कबड्डी का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि एडवोकेट रविंद्र राणा के नेतृत्व में किया गया गौतमबुद्धनगर स्थित सलारपुर कला ग्राम में विशाल ईनामी दंगल का उद्घाटन किया। नामचीन पहलवानों के बीच आयोजित इस दंगल में भाजपा नेता के सहित सैकड़ों की संख्या में कुश्ती प्रेमी और प्रदेश भर से पहलवानी में हाथ आजमाने आए खिलाड़ियों की उपस्थिति रही। मौजूदा दौर में खेलों ने बदल दी है गांव-देहात की तस्वीर, सरकार दे रही है खिलाड़ियों का साथ
दंगल में पहलवानों ने हैरान करने वाले दांव-पेंच से दंगल प्रेमियों से खूब तालियां बटोरी। इस दौरान एडवोकेट रविंद्र राणा ने खिलाड़ियों के बीच निर्णायक लाखों रूपए के ईनामी मुकाबले के लिए हाथ मिलवाया। खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि जो दंगल कल तक गांव-देहात का खेल माना जाता है आज यह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध हो चुका है। हमारे गांव की धूल से निकलने वाले लाल ओलंपिक एवं काॅनवेल्थ खेल में सोना और चांदी के मेडल ला रहें है। मौजूदा केंद्र एवं प्रदेश सरकार भी खेल और खिलाड़ियों को भरपूर प्रोत्साहन दे रही है। खेलों इंडिया जैसे कार्यक्रम से भविष्य के लिए गोल्ड मेडलिस्ट तैयार किए जा रहे है। खिलाड़ियों को पहले खेल कोटे से सरकारी नौकरी एवं पढ़ाई के लिए चक्कर लगाने पढ़ते थे लेकिन आज उनका सम्मान प्रदेश और केंद्र सरकार कर रही है। आज विश्व में भारतीय पहलवानों का नाम है। जिन गांवों को कल तक कोई जानता नहीं था आज उन गांव के पहलवानों ने अपने हुनर से गांव, प्रदेश और देश का नाम रौशन किया है। आने वाले समय में मैं दावे के साथ कहता हूं कि हम ओलंपिक जैसे खेल में भी इन्हीं गांव-देहात के खिलाड़ियों के बलबूते शीर्ष देशों के पायदान में पहुंचेंगे। इस अवसर पर उपस्थित एडवोकेट रविंद्र राणा संदीप राणा हरिओम राणा राजेश राणा गजेंद्र राणा आदि सैकड़ों की तादात में लोग उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ