सुभाष चन्द्र गर्ग, सचिव विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अक्टूबर, 04,2019 को एनटीपीसी दादरी का अवलोकन किया गया। फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 05,2019,संवाददाता मनोज तोमर, गोतमबुद्धनगर : दादरी आगमन पर गर्ग का स्वागत क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक डीबीएफ/हाइड्रो सी के मंडल एवं मुख्य महाप्रबंधक दादरी अपूर्ब कुमार दास द्वारा किया गया। तत्पश्चात गर्ग को सीआईएसएफ के जवानों द्वारा ''गार्ड ऑफ ऑनर'' दिया गया।अपने दादरी भ्रमण के दौरान गर्ग ने कोल स्टेशन स्टेज-2 कन्ट्रोल रुम, गैस प्लांट कन्ट्रोल में पावर प्लांट प्रचालन और विद्युत उत्पादन से संबंधित जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक मंडल और मुख्य महाप्रबंधक दादरी दास ने गर्ग को विद्युत उत्पादन, न्यू इनिशियेटिव्स और पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों तथा एश यूटिलाइजेशन आदि के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर गर्ग ने एश माउण्ड (ईको पार्क) का भ्रमण भी किया और यादगार स्वरुप पौधा भी लगाया। इस दौरान एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे। अपने दादरी भ्रमण के दौरान गर्ग सपत्नीक दुर्गा पूजा में भी सम्मिलित हुए और मां दुर्गा पंडाल में पूजा अर्चना की।
0 टिप्पणियाँ