बैंक खाते से धोखाधडी कर रूपये निकालने वाले गिरोह में शामिल सहायक बैंक मैनेजर गिरफ्तार । फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 09,2019, संवाददाता आकाश ठाकुर ,गाजियाबाद : दिनांक जुलाई 4 ,2019 को थाना मसूरी पर तैय्यब खां पुत्र रोजदार खां नि0 ग्राम कल्लूगढी थाना मसूरी गाजियाबाद द्वारा उसके बचत खाता सं0 341902010008711 जो यूनियन बैंक आफ इंडिया डासना में स्थित है से एटीएम द्वारा उसके मोबाईल जो उसने करीब 02 वर्ष पूर्व बंद कर दिया था उसका इस्तेमाल करके फर्जी तरीके से बैंक से एटीएम कार्ड प्राप्त कर उसके खाते से करीब एक करोड तेरह लाख तिडासी हजार आठ सौ नौ रूपये गलत तरीके से निकाल लिये हैं । जिसमे उसके द्वारा बैंक कर्मियों की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए शाखा प्रबन्धक व अन्य के विरूद्ध षडयंत्र व कूटरचना कर किसी अन्य सूरजभान नामक व्यक्ति को एटीएम जारी कर उसके खाते से उक्त धनराशि जारी करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया था । प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह , द्वारा उक्त घटना के अनवारण हेतु कडे निर्देश जारी किये गये थे जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज कुमार जादौन एवं क्षेत्राधिकारी सदर अंश जैन के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक | नरेश कुमार सिंह व उनकी टीम द्वारा दिनांक 21 / 9 / 2019 को मुकदमा उपरोक्त से संबंधित दो अभि0 सुनील तिवारी व सूरज मंडल उर्फ सम्मी को तथा तत्कालीन शाखा प्रबन्धक यूनियन बैंक डासना प्रतिभा जैन को दिनांक 6,2019 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा अब तक 7 लाख 95 हजार रुपये की बरामदगी की जा चुकी है । दिनांक अक्टूबर 09, 2019 को उक्त गिरोह में शामिल सहायक बैंक मैनेजर बद्री नारायण को यूनियन बैक डासना के गेट से गिरफ्तार किया गया । दौराने विवेचना की गयी जांच पडताल से पाया गया कि उसके द्वारा गिरोह में शामिल सुनील तिवारी व सूरज मण्डल उर्फ शम्मी के साथ मिलकर तत्कालीन बैंक मैनेजर की मिली भगत से अपने पद का दुरूपयोग करते हुए बिना आवश्यक जाँच के तैय्यब का एटीएम सूरज मण्डल उर्फ शम्मी को अवैध तरीके से जारी किया गया था । उक्त बद्री नारायण को आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है । शेष फरार अभियुक्तों को तलाश किया जा रहा है । नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण बद्री नारायण पाडी पुत्र भागीरथी पाडी नि0 ग्राम खेरस थाना गोविन्दपुर जिला कटक उडीसा अभिगण से बरामदगी | सात लाख पिचानवे हजार रूपये बरामद हुए हैं । आलम उर्फ हकीम, अंकुर अभी फरार है ।
0 टिप्पणियाँ