चौकी इंचार्ज राजेन्द्र सिंह की सतर्कता से नहीं हो पाई टप्पेबाजी-फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 15,2019,संवाददाता अखिलेश तिवारी, प्रतापगढ़ : जनपद के सदर तहसील क्षेत्र के नगर कोतवाली SSI,चौकी इंचार्ज भूलियापुर राजेन्द्र सिंह की सतर्कता से लाखों की टप्पे बाजी की घटना होते होते बची।आप को बता दे सुबह करीब 10 बजे शीला मौर्या अपने निजी काम से ईरिक्शा से सदर चौराहे आये थी।और ज्वयलरी से भरा बैग और मोबाइल समेत नगदी ईरिक्शा पर छूट गया।जिसकी सूचना पीड़ित महिला ने नगर कोतवाली को दी।सूचना मिलते ही आनन फानन में भूलियापुर चौकी इंचार्ज, और SSI ने घटना स्थल का फुटेज निकाल कर ई रिक्शा चेंकिंग अभियान चलाया।इधर रिक्शा चालक ने भी दिखाई इंसानियत।जैसे ही चालक को पता चला कि किसी महिला का बैग रिक्शे पर पड़ा है।उसने उस ज्वैलरी से भरे बैग को पुलिस को सुपुर्त कर जनपद में इंसानियत की मिसाल कायम की।बैग मिलने की खुशी में पीड़ित महिला ने खुश होकर रिक्शा चालक को पांच सौ रुपये का इनाम भी दिया।
0 टिप्पणियाँ