राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना इन्द्रापुरम क्षेत्र में 3 स्पा सेंटर्स पर पुलिस ने छापा मारा,छापेमारी में पुलिस ने 19 लोगों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है, फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 06,2019, संवाददाता सुनील गौतम ,गाजियाबाद: शनिवार देर रात इंदिरापुरम थाना पुलिस को मुखबिरों से खबर मिली कि इलाके में चल रहे कुछ स्पा सेंटर्स अवैध तरीके से चलाए जा रहे हैं,इतना ही नहीं बल्कि इन स्पा सेंटरों में सेक्स रैकेट भी चलाए जा रहे थे.
जानकारी मिलते ही इंदिरापुरम के थाना प्रभारी ने एक टीम गठित की और इलाके में चल रहे 3 स्पा सेंटरों पर छापा मारा,छापे में मुखबिरों की खबर सही निकली,इसके बाद 3 अलग-अलग स्पा से 10 लड़कों और 9 लड़कियों को रात में गिरफ्तार किया गया था
पुलिस के मुताबिक,स्पा सेंटर में छापे के दौरान कई मोबाइल फोन और दवाइयां भी बरामद की गईं,पुलिस ने स्पा सेंटर से एक रजिस्टर भी जब्त किया है, जिसकी पड़ताल जारी है,देर रात हिरासत में लिए गए 10 लड़कों और 9 लड़कियों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया और तीनों स्पा सेंटरों को सील कर दिया गया,गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ