-->

प्रोफसर सोनी शर्मा अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की जिला अध्यक्ष बनी

नवयुग मार्केट स्थित उडुपी कृष्णा रेस्टोरेंट में दिनांक 4 अक्टूबर 2019 को अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया , फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 04,2019,संवाददाता सुनील गौतम,गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पंडित पीतांबर शर्मा ने घोषणा करते हुए सोनी शर्मा को जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ,पूजा शर्मा महानगर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ,बबीता शर्मा महानगर उपाध्यक्ष,निधि शर्मा महानगर मीडिया प्रभारी,और पंडित राजीव शर्मा मकनपुर वाले युवा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष
एडवोकेट सुबोध शर्मा महानगर महामंत्री, युवा प्रकोष्ठ राजीव शर्मा,जिला महामंत्री युवा प्रकोष्ठ सोनू शर्मा न्याय फल  उपाध्यक्ष  युवा प्रकोष्ठ  निशांत शर्मा  महानगर उपाध्यक्ष  युवा प्रकोष्ठ होंगे इस अवसर पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पंडित आर डी शर्मा ने बताया की अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा पंजीकृत की स्थापना पंडित मदन मोहन मालवीय ने की थी पंडित मदन मोहन मालवीय जी का सपना था कि हम अपने समाज को एकत्रित करेंगे उन्हें शिक्षित करेंगे क्योंकि जब तक समाज शिक्षित नहीं होगा संगठित नहीं होगा तो समाज तरक्की नहीं कर सकता प्रेस वार्ता में  पंडित अजय भारद्वाज  पंडित ओम कुमार शर्मा राज सिंह शर्मा पंडित जगराम शर्मा पंडित श्याम जी शर्मा पंडित जगदीश मास्टर जी नरेश शर्मा सिक्योर सत्यवीर शर्मा आदि लोग शामिल हुए


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ