ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले सेक्टर डेल्टा टू के एल ब्लॉक में सीवर ओवरफ्लो होने के कारण सेक्टर के लोगों का जीना दुश्वार हो चुका है । फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 3, 2019, संवाददाता मनोज तोमर, ग्रेटर नोएडा : इस समस्या के समाधान के लिए करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर के नेतृत्व में सेक्टर के लोग मुख्य कार्यपालक महोदय को संबोधित पत्र एसीओ दीपचंद को सौंपा
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले सेक्टर डेल्टा टू मैं सीवर ओवरफ्लो होने के कारण पिछले लंबे समय से लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है उन्होंने बताया कि सेक्टर के एल ब्लॉक के मकान नंबर 141 से 150 वाली गली में सीवर का गंदा पानी बाहर निकल रहा है जिस वजह से सेक्टर में गंदगी के कारण डेंगू मलेरिया एवं संक्रामक रोग फैलने का खतरा बना हुआ है
संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर ने बताया कि छोटे छोटे स्कूली बच्चों को आने-जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है सीवर से गंदगी निकलने के कारण पूरे सेक्टर में बदबू के कारण सांस लेने में भारी दिक्कत हो रही है उन्होंने बताया कि एल ब्लॉक में रहने वाले परिवार दूसरे सेक्टर में पलायन करने का प्रयास कर रहे हैं उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में सेक्टर के लोगों ने पहले भी प्राधिकरण को शिकायत की लेकिन प्राधिकरण के लापरवाह रवैया के कारण आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ आलोक नागर ने बताया कि एसीओ दीपचंद ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही ग्रेटर नोएडा डेल्टा टू सेक्टर का दौरा किया जाएगा और समस्याओं का समाधान तत्काल प्रभाव से कराया जाएगा
प्रवीण भारतीय, आलोक नागर, मनीष भाटी बीडीसी, रिंकू भाटी, नरेंद्र भारद्वाज, देवेंद्र यादव, चंद्रमा कुशवाहा, प्रभात चौधरी, प्रदीप काफी संख्या में सेक्टर के लोग मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ