थाना जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिसौदिया व एस0आई0 शसरवेज खां मय हमराही द्वारा रेलवे स्टेशन गाजियाबाद से दो शातिर अभियुक्त जिनमें एक फरार अभियुक्त मोहन को भी गिरफ्तार किया गया है। फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर,06,2019, संवाददाता सुनील गौतम, गाजियाबाद : बदमाशो के कब्जे से 80 नशीली गोलियां नाइट्राजापाम-10 व 2900 रुपये नकद चोरी के बरामद हुए है। मोहन पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम शाहपुर रझेडा थाना मंडी धनोरा जिला अमरोहा व इरफ़ान पुत्र मुस्तकीम निवासी मोहल्ला सरायपटिया कस्बा थाना बछराऊ जिला अमरोहा, मूल निवासी ग्राम शाहपुर रझेड़ा थाना मंडी धनोरा जिला अमरोहा।
उपरोक्त अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। जो चलती एवं खड़ी ट्रेनों में सवारियों के साथ बैठकर उनके साथ दोस्ती कर खाने पीने की वस्तुओं में नशीली गोलियां मिलाकर बेहोश होने पर यात्रियों का सामान चोरी करते थे। मोहन,इरफान पूर्व में भी अलग अलग थानों से चोरी में जेल जा चुके है। मोहन थाना जीआरपी गाजियाबाद पर पंजीकृत मु0अ0स0 145/19 तथा मु0अ0स0 397/ 19 में वांछित चल रहा था गिरफ्तार किया गया है।अन्य घटनाओं के सबन्ध में पूछताछ की जा रही हैं। अभियुक्त की गिरफ्तारी से निश्चित रूप से ही चोरी की घटनाओं में कमी आयेगी।
0 टिप्पणियाँ