फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 10,2019, संवाददाता मनोज तोमर, दादरी : धौलाना क्षेत्र के साठे का नाम रोशन कर रही है गांव फगौता निवासी वह स्वर्गीय कृष्णपाल सिंह पुत्र अजीत राणा की पत्नी सोनू राणा.भारतीय नृत्य संस्कृति और नृत्य कला से देश-दुनिया तक बखेर रही हैं अपना जलवा.गोल्ड मेडल से नवाजी गई सोनू राणा उत्तर प्रदेश की ओर से 10 से 12 अक्टूबर गोवा मेंआयोजित कार्यक्रम में बतौर रूप से हिस्सा लेंगी जिसमें उन्हें सन 2015 मैं भारत की तरफ से पहुंची नेपाल में पूर्व प्रधान मंत्री शेर बहादुर देउबा अवार्ड से नवाजा गया.हमारे संवाददाता से खास मुलाकात के दौरान.सोनू राणा से खास मुलाकात के दौरान बातचीत साठे चौरासी का नाम रोशन करने वाले सोनू राणा ने साठे चौरासी का नाम पूरे विश्व में फैला दिया फागोत की रहने वाली सोनू राणा ने साठे चौरासी की शान को ऊंचाइयों तक ले गई इस मौके पर ग्रामीणों में बहुत खुशी का माहौल छाया हुआ है अपनी लाडली बिटिया के प्रति ग्राम में सभी एकत्रित होकर अपनी लाडली के स्वागत के लिए घड़ी का इंतजार कर रही हैं
0 टिप्पणियाँ