फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 04,2019,संवाददाता मोहित खरवार ,नोएडा : थाना 20 क्षेत्र के सेक्टर 16 स्थित कार मार्केट में स्थित एक कार रिपेरिंग करने वाली एक दूकान में अचानक आग लग जिससे आस-पास की क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पंहुचे फायर विभाग के टेंडर और कर्मचारिओं ने आग पर करीब एक घण्टे की मशक्क्त के बाद काबू पा लिया है। वही फ़िलहाल आग लगने का कारण अभी साफ़ नहीं हो पाया है। साथ इस घटना में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया धू-धू कर जलती ये दुकान की घटना दरसल नोएडा के सेक्टर 16 में स्थित कार मार्किट की है। जहाँ अचानक से कार रिपेरिंग करने वाली दुकान में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया जिससे पुरे मार्केट में अफरातफरी मच गई। वही सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियों और कर्मचारिओं ने मौके पर पंहुचकर आग पर काबू पाया हालाँकि इस घटना में दूकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।
0 टिप्पणियाँ